
दिल्ली के रोहिणी के मंगे राम पार्क इलाके में गुरुवार को एक ओयो होटल के कमरे में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल के जरिए होटल के कमरे में शव होने की जानकारी मिली थी.
OYO होटल में मिला युवक का शव
मृतक की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी चिराग सिंह के रूप में हुई है. पुलिस और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार की चोट या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपराधिक नहीं लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का सही कारण पता लगाया जा सके. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है.