Advertisement

चिदंबरम की गिरफ्तारी के बहाने कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

कपिल मिश्रा ने कहा, केजरीवाल ने कहा था कि जिस दिन सीबीआई बिना दबाव के काम करेगी, उस दिन चिदंबरम जेल में होगा. आज चिदंबरम गिरफ्तार हैं लेकिन केजरीवाल सन्नाटे में, एकदम चुप.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (मध्य में) बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (मध्य में)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद सियासी उठापटक तेज हो गई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. कपिल मिश्रा ने कहा, 'केजरीवाल ने कहा था कि जिस दिन सीबीआई बिना दबाव के काम करेगी, उस दिन चिदंबरम जेल में होगा. आज चिदंबरम गिरफ्तार हैं लेकिन केजरीवाल सन्नाटे में, एकदम चुप है. इन सबसे ज्यादा भ्रष्ट और फ्रॉड तो ये केजरीवाल निकला. अन्ना आंदोलन का हर सच्चा आंदोलनकारी आज खुश है.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'इतना सन्नाटा क्यों है अरविंद केजरीवाल, कोई सदमा लगा है क्या? इसी चिदंबरम के घर के सामने अन्ना आंदोलन में लोगों ने लाठियां खाई थीं. भ्रष्टाचारियों की सूची में चिदंबरम का नाम सबसे ऊपर था. आज लालू, वाड्रा सब शिकंजे में हैं. बधाई तो दे दो मोदी जी को, फेविकोल काहे पीकर बैठे हो.'

गौरतलब है कि सीबीआई और ईडी की टीम ने बुधवार को पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने के बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम जैसे ही जोरबाग स्थित अपने घर पहुंचे, थोड़ी ही देर बाद सीबीआई की टीम भी वहां पहुंच गई. घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद सीबीआई अधिकारी दीवार फांद कर चिदंबरम के घर में घुस गए.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची. इसके पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दिए जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement