Advertisement

पांडव नगर मर्डर केस: पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई हथियार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

पांडव नगर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को अब तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. बता दें कि अंजन दास (45) की 30 मई को उसकी पत्नी पूनम (48) और सौतेले बेटे दीपक (25) ने हत्या कर दी थी, जिन्हें सोमवार को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

पांडव नगर मर्डर केस में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई हथियार पांडव नगर मर्डर केस में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई हथियार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने और उसके बेटे की मदद से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया, उसे दिल्ली पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कल्याणपुरी निवासी अंजन दास (45) की 30 मई को उसकी पत्नी पूनम (48) और सौतेले बेटे दीपक (25) ने हत्या कर दी थी, जिन्हें सोमवार को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने शव के 10 टुकड़े किए और उन्हें पूर्वी दिल्ली में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हत्या के हथियार अभी बरामद नहीं हुए हैं. दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और शरीर के सभी अंगों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने अब तक शरीर के 6 हिस्से बरामद किए हैं. 

इसलिए की हत्या

आपको बता दें, आरोपियों ने यह जघन्य अपराध इसलिए किया क्योंकि दास का कथित तौर पर अपनी सौतेली बेटी और दीपक की पत्नी के प्रति भी गलत इरादा था. वह पूनम की कमाई को बिहार में अपनी दूसरी पत्नी और आठ बच्चों के लिए भी भेज रहा था. पूनम इलाके में घरेलू सहायिका का काम करती थी.

नींद की गोलियां खिलाकर दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने कहा कि अप्रैल में पूनम ने अपने बेटे दीपक की मदद से दास को खत्म करने की साजिश रची, दोनों ने 30 मई को नींद की गोलियों के साथ शराब पिलाई. मां-बेटे ने दास की गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद शव को एक कमरे में रख दिया गया. अगले दिन सुबह तक शरीर से खून निकल गया और फिर उन्होंने उसके 10 टुकड़े करके फ्रिज में रखना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अगले तीन से चार दिनों में अपने शरीर के अंगों को फेंक दिया.

Advertisement

कुछ ऐसा ही है श्रद्धा का मामला

यह मामला राष्ट्रीय राजधानी में 26 वर्षीय श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के समान है. वॉल्कर को उसके 28 वर्षीय लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें डंप करने से पहले दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर फ्रिज में रखा. दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement