Advertisement

पांडव नगर कत्ल: आरोपी मां और बेटे को 4 दिन की पुलिस रिमांड, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पांडव नगर में अंजन के कत्ल के आरोपी पूनम और उसके बेटे दीपक को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब दोनों आरोपी पांडव नगर पुलिस के पास हैं. आगे की पूछताछ पांडव नगर पुलिस करेगी. 

पांडव नगर कत्ल के आरोपी मां और बेटे को 4 दिन की पुलिस रिमांड पांडव नगर कत्ल के आरोपी मां और बेटे को 4 दिन की पुलिस रिमांड
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

दिल्ली के पांडव नगर से एक भयावह घटना सामने आई. क्राइम ब्रांच ने पांडव नगर में अंजन के कत्ल के आरोपी पूनम और उसके बेटे दीपक को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब दोनों आरोपी पांडव नगर पुलिस के पास हैं. आगे की पूछताछ पांडव नगर पुलिस करेगी. 

Advertisement

बता दें कि दोनों आरोपियों ने पहले नशे की हालत में गला काटकर हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शरीर के टुकड़ों को फ्रिज में रखा. दोनों रोज गुपचुप तरीके से पास के मैदान में शव के टुकड़े फेंकने जाते थे. इस मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है. 

कैसे हुआ मामले का खुलासा

डीसीपी क्राइम अमित गोयल के मुताबिक, 5 जून को पुलिस को रामलीला मैदान में कुछ बॉडी पार्ट मिले थे. इसके तीन चार दिन तक मैदान में बॉडी पार्ट मिले थे. मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पहले शव की पहचान की कोशिश की. लेकिन कुछ पहचान नहीं हो पाई. इस केस में कोई मदद नहीं मिल रही थी. दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में जांच में जुटी थी. मैदान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर हाल ही में पुलिस ने मृतक की पहचान अंजन के तौर पर की थी. 

Advertisement

लापता की शिकायत भी नहीं कराई दर्ज

हालांकि, पुलिस को सिर्फ आशंका थी कि ये अंजन का शव है. इसके बाद पुलिस ने अंजन की तलाश कि तो पता चला कि वह 5-6 महीने से लापता है और उसके लापता होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है.

दूसरी पत्नी के साथ रहता था अंजन 

पुलिस जांच में आगे पता चला कि अंजन अपनी दूसरी पत्नी पूनम के साथ दिल्ली में रहता था. दिल्ली पुलिस ने जब पूनम और उसके बेटे दीपक से पूछताछ की, तब जाकर ये मामला खुला. पुलिस ने वारदात के वक्त पूनम और उसके बेटे द्वारा पहने कपड़े भी बरामद किए.

यहां समझें कत्ल की पूरी वजह

विस्तार से समझें कि बिहार की रहने वाली पूनम की शादी 13 साल की उम्र में सुखदेव के साथ हुई थी. दोनों को एक बच्चा भी हुआ था. लेकिन सुखदेव बाद में पूनम को छोड़कर दिल्ली आ गया. पूनम भी उसकी तलाश में दिल्ली आई. यहां पूनम को सुखदेव तो नहीं मिला, लेकिन उसकी नजदीकी कल्लू से बढ़ गई. दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे हुए, इनमें आरोपी दीपक भी शामिल है. 2016 में कल्लू की बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी और 2017 में दोनों ने शादी कर ली. यह पूनम की तीसरी शादी थी. उधर, अंजन की बिहार में पहले से ही शादी हो चुकी थी. उसके 8 बच्चे भी थे. लेकिन उसने ये बात दूसरी पत्नी पूनम से छिपा रखी थी. पुलिस के मुताबिक, अंजन कोई कामकाज नहीं करता था. वह पूरी तरह से पूनम पर आश्रित था. उसने पूनम के गहने भी बेंचकर बिहार में पैसे भेज दिए थे. इसे लेकर दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता था. 

Advertisement

लेकिन बात हत्या तक तब पहुंची, जब दीपक की शादी हुई. पूनम को शक था कि अंजन दीपक की पत्नी और बहन पर गलत नजर रखता है. ऐसे में दोनों ने अंजन की हत्या की साजिश रची. पूनम और दीपक ने पहले अंजन को घर बुलाया. इसके बाद उसे नशे की दवा दी. इसके बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने शव से खून सूख जाने तक इंतजार किया. अगले दिन दोनों ने खून साफ किया. इसके बाद शव के टुकड़े किए. दोनों पांडव नगर के रामलीला मैदान में ये शव के टुकड़े फेंकते रहे. पुलिस के मुताबिक, शव के 8-10 टुकड़े किए गए. इन्हें अलग अलग जगह पर फेंका. पुलिस ने इन टुकड़ों को बरामद कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. इन शव के टुकड़ों की पहचान अंजन दास के घरवालों से डीएनए मैच कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement