Advertisement

परमजीत सिंह सरना को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, पाकिस्तान जाने की इजाजत मिली

शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है. सरना गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाना चाहते थे. परमजीत सरना अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान के लिए निकल भी पड़े थे. लेकिन लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण 31 अक्टूबर को उन्हें अटारी बॉर्डर पर रोक दिया गया था.

दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल फोटो) दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

  • परमजीत सिंह सरना को पाकिस्तान जाने की इजाजत मिली
  • आर्थिक अपराध शाखा ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
  • 16 नवंबर तक के लिए सस्पेंड किया लुक आउट सर्कुलर
शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है. सरना गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाना चाहते थे. परमजीत सरना अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान के लिए निकल भी पड़े थे. लेकिन लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण 31 अक्टूबर को उन्हें अटारी बॉर्डर पर रोक दिया गया था.

Advertisement

शर्तों के साथ पाकिस्तान जाने की इजाजत

इसके बाद सरना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और कोर्ट से पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी थी. सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सरना के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर को 16 नवंबर तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही सरना के पाकिस्तान जाने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन अदालत ने उन्हें इस बात का हलफनामा दायर करने को कहा है कि वे 16 नवंबर या फिर उससे पहले देश लौट आएंगे और जांच प्रक्रिया में शामिल होंगे.

हालांकि कोर्ट ने ये इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी है. सरना को कोर्ट ने 5 लाख रुपये की जमानत भरने को कहा है. इसके अलावा वे पाकिस्तान में जहां-जहां रुकेंगे वहां से जुड़ी सभी जानकारी और फोन नंबर भी उन्हें कोर्ट में दाखिल करने होंगे.

Advertisement

आर्थिक अपराध शाखा ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर

बता दें कि सरना के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2012 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. सरना पर आरोप है कि डीडीए द्वारा अस्पताल बनवाने के लिए दी गई जमीन को सरना ने व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए दे दिया. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बताया कि उसने इस मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज और सबूत जुटा लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement