Advertisement

साउथ दिल्ली की इन 4 जगहों पर खत्म होगी पार्किंग की समस्या

दिल्ली में पार्किंग की समस्या कोई नई बात नहीं है. पार्किंग की समस्या कई बार खतरनाक वारदातों की वजह भी बनी. लेकिन साउथ दिल्ली में रहने वाले लोगों की अब पार्किंग की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. क्योंकि साउथ दिल्ली में चार नई पार्किंग साइट बनने वाली है.

दिल्ली में पार्किंग की समस्या दिल्ली में पार्किंग की समस्या
वंदना भारती/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

दिल्ली में पार्किंग की समस्या कोई नई बात नहीं है. पार्किंग की परेशानी कई बार खतरनाक वारदातों की वजह भी बनी. लेकिन साउथ दिल्ली में रहने वाले लोगों की अब पार्किंग की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. क्योंकि साउथ दिल्ली में चार नई पार्किंग साइट बनने वाली है. साउथ दिल्ली में 4 जगहों पर नई पार्किंग साइट बनाने को लेकर साउथ MCD ने हरी झंडी दे दी है.

Advertisement

स्थाई समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक समिति की बैठक में पार्किंग की समस्या पर चर्चा के बाद इसका फैसला किया गया. बैठक के दौरान दिल्ली में गाड़ियों की बढ़ती संख्या, सड़कों पर अवैध पार्किंग और पार्किंग की जगह को लेकर झगड़े पर चर्चा हुई, जिसके बाद सभी सदस्यों की सहमति से साउथ दिल्ली के 4 भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऑटोमेटेड पार्किंग साइट बनाने को मंजूरी दी गई है.

बैठक में जिन चार जगहों पर पार्किंग साइट बनाना तय किया गया, उनमें GK-1 के M ब्लॉक मार्केट, GK-2 के M ब्लॉक मार्केट, मालवीय नगर मार्केट और SDA मार्केट हैं. GK-1 के M ब्लॉक मार्केट में 200 कारों के लिए शटल टाइप ऑटोमेटेड कार पार्किंग बनेगी, तो वहीं  GK-2 के M ब्लॉक मार्केट में 180 कारों की पार्किंग के लिए टावर टाइप ऑटोमेटेड कार पार्किंग बनाना तय किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा मालवीय नगर मार्केट और SDA मार्केट में 72 कारों के लिए टावर टाइप ऑटोमेटेड कार पार्किंग को मंजूरी दी गई है. निगम के मुताबिक इन चारों पार्किंग साइट को बनाने में करीब 74 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इन चार जगहों पर कुल 524 कारें पार्क हो सकेंगी.  

कैसी रहेगी पार्किंग साइट

निगम के मुताबिक इन पार्किंग साइट में फायर अलार्म के अलावा आग बुझाने के सभी उपकरण लगाए जाएंगे. इसके अलावा ऑटोमेटेड मशीनों को चलाने के लिए पॉवर बैकअप और सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement