Advertisement

कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, ठंड में स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री

सड़क, रेल और हवाई यात्रा करने वालों के लिए इन दिनों कोहरा किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यात्रा पर देखने मिल रहा है. रेल से सफर करने और अपने रिश्तेदारों को स्टेशन पर लेने पहुंच रहे लोग मोबाइल से ट्रेन की जानकारी लेकर वक्त बचा रहे हैं.

ट्रेन के इंतजार में यात्री ट्रेन के इंतजार में यात्री
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

सड़क, रेल और हवाई यात्रा करने वालों के लिए इन दिनों कोहरा किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. सोमवार की सुबह दिल्ली में एक बार फिर घने कोहरे ने दस्तक दी. आलम ये रहा कि विजिबिलिटी 50 मीटर तक रिकॉर्ड की गई. कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यात्रा पर देखने मिल रहा है. रेल से सफर करने और अपने रिश्तेदारों को स्टेशन पर लेने पहुंच रहे लोग मोबाइल से ट्रेन की जानकारी लेकर वक्त बचा रहे हैं.

Advertisement

महिपालपुर में रहने वाले मनीष अपने माता पिता को लेने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन 5:30 बजे दिल्ली आनी थी, लेकिन कोहरे की वजह से 10 बजे तक गाजियाबाद भी नहीं पहुंच पाई. मनीष घर से निकलने के पहले मोबाइल पर जानकारी लेकर निकले थे, लेकिन ठंड की वजह से इंतजार लंबा हो गया.

इलाहाबाद से दिल्ली आए फहीम को सोमवार की दोपहर 12 बजे की ट्रेन से वापस इलाहाबाद लौटना था, लेकिन अब ट्रेन रात 9 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाएगी. फहीम बताते हैं कि वो शुगर के मरीज हैं और उनके साथ छोटी बच्ची है. स्टेशन पर सही इंतजाम ना होने की वजह से उन्हें ठंड में कई घंटे तक बैठना पड़ रहा है.

फिलहाल पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर में कोहरे का असर ज्यादा रह सकता है. ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले लोग घर से निकलने से पहले इंटरनेट, मोबाइल एप्लीकेशन या टोल फ्री नंबर के जरिये, देरी से चल रही ट्रेन की जानकारी जरूर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement