Advertisement

Video: DTC बस का कोहराम... वाहनों और कई लोगों को कुचला, घायल युवक की मौत

घटना दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर हुई. घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस  DL 51 GD 8942 के ड्राइवर का बस से संतुलन छूट गया. अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

अनियंत्रित डीसीटी बस ने वाहनों को मारी टक्कर (Screengrab). अनियंत्रित डीसीटी बस ने वाहनों को मारी टक्कर (Screengrab).
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

नई दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस बेकाबू हो गई. बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल दिया और साथ ही एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी. इस घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुछ लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं. एक युवक की मौत हो गई है. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

Advertisement

दरअसल, घटना दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर हुई. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस ( DL 51 GD 8942) के ड्राइवर का बस से संतुलन छूट गया. अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

बस की टक्कर से कार गोल घूम गई और चल रही बाइक और ई-रिक्शा से जा टकराई. ई-रिक्शा भी पलट  गया उसमें सवार लोग ई-रिक्शा के नीचे दब गए. बाइक सवार भी इन वाहनों में फंस गए. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा दो-पहिया वाहनों को रौंदते हुए रुक गई.   

देखें वीडियो...

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के हुई जोरदार आवाज के बाद वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं. हर कोई अपनी जान बचाते हुए दूर भागता नजर आता है. लोगों की नजर जैसे ही बस पर पड़ती है तो उनके होश उड़ जाते हैं. सभी बस अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं. बाइकों को रौंदने के बाद बस रुक जाती है. मौके पर मौजूद लोग बस की तरफ दौड़ते हैं और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालते हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

घायल की अस्पताल में मौत

इस घटना में दर्जन भर के करीब वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सभी का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसा किस कारण से हुआ है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement