Advertisement

तेल की बढ़ी कीमतों से हो रही कमाई से बड़े उद्योगपतियों का लोन चुका रही केंद्र सरकार- AAP

'आप' ने आरोप लगाया कि पहले देश को लूटने के लिए नोटबंदी हुई जिससे सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा. और अब एक तरफ जहां पड़ोसी देशों में सस्ता पेट्रोल-डीजल है तो वहीं भारत के लोगों को महंगा ईंधन बेचकर लूटा जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि उससे हुई कमाई का इस्तेमाल बड़े उद्योगपतियों का कर्ज चुकाने में कर रही है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पड़ोसी देशों में मिल रहे सस्ते पेट्रोल और डीजल के दाम की तुलना करते हुए केंद्र सरकार पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया है. चड्ढा ने मीडिया से बातचीत के दौरान पेट्रोल के दाम 1 पैसे कम होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी सरकार आम जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

Advertisement

AAP ने गिनाए पड़ोसी देशों के तेल की कीमत (प्रति लीटर)

नेपाल - पेट्रोल 67 रुपये, डीजल 54 रुपये

बंगलादेश - पेट्रोल 68 रुपये, डीजल 51 रुपये

श्रीलंका - पेट्रोल 49 रुपये, डीजल 40 रुपये

पाकिस्तान - पेट्रोल 52 रुपये, 50 रुपये के आसपास

नोटबंदी का फायदा उद्योगपतियों को

'आप' ने आरोप लगाया कि पहले देश को लूटने के लिए नोटबंदी हुई जिससे सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा. और अब एक तरफ जहां पड़ोसी देशों में सस्ता पेट्रोल-डीजल है तो वहीं भारत के लोगों को महंगा ईंधन बेचकर लूटा जा रहा है.

चड्ढा ने आगे कहा कि मई 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 108 डॉलर प्रति बैरल था जो कि अगले कुछ सालों में धीरे-धीरे 80% तक कम हो गया, लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं घटाए. बल्कि इसके उलट मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 200% और डीजल पर 440% से अधिक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर भारत सरकार के खजाने में 9 लाख 95 हजार करोड़ का धन इकट्ठा किया. दूसरी तरफ डीजल पेट्रोल से हुई कमाई से बैंक का कर्जा न चुका पाने वाले बड़े उद्योगपतियों का लोन चुकाकर मदद पहुंचाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement