Advertisement

नवजात को हुआ पीलिया, मामा ने 2 हजार में बना दी 2 लाख रुपये की फोटोथेरेपी मशीन

एक बच्चे को पीलिया के लक्षण होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कोरोना वायरस का संदेह जताकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया.

फोटो थेरेपी मशीन को घर में ही बनाकर बच्चे का इलाज कर दिया. फोटो थेरेपी मशीन को घर में ही बनाकर बच्चे का इलाज कर दिया.
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

  • बच्चे को पीलिया के लक्षण होने के बाद अस्पताल ले जाया गया
  • कोरोना की वजह से अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया

दिल्ली के सीआर पार्क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे को पीलिया के लक्षण होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कोरोना वायरस का संदेह जताकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद बच्चे के मामा ने घर पर ही मशीन बना दी.

Advertisement

दरअसल, यह मामला सीआर पार्क के काहौल परिवार का है, यहां 9 जून को जन्मे एक बच्चे की तबीयत अचानक से खराब हो गई. बच्चे में जॉन्डिस यानी पीलिया के लक्षण दिखे तो घरवाले अस्पताल ले गए. लेकिन कोरोना की वजह से अस्पतालों ने इलाज करने से मना कर दिया.

इसके बाद घर के ही एक सदस्य ने पीलिया बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली फोटो थेरेपी मशीन को घर में ही बनाकर बच्चे का इलाज कर दिया.

ये भी पढ़ें- आंखों का रंग बदला तो रहें सावधान, कोरोना के हो सकते हैं शिकार

पेशे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कणव काहौल के मुताबिक 9 जून को उनकी बहन की डिलीवरी हुई थी, लेकिन जन्म के चौथे दिन ही बच्चे का शरीर पीला पड़ने लगा और उसका जॉन्डिस लेवल बढ़ गया, जब हम अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में एडमिट करने से मना कर दिया.

Advertisement
जब अस्पताल से वापस किया गया तो कणव ने यह तय किया कि घर में ही पीलिया (जॉन्डिस) इलाज में इस्तेमाल होने वाली फोटो थेरेपी मशीन को बनाया जाए.

कणव ने बताया कि वे केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट से भी जुड़े हैं, जिसमें मेडिकल डिवाइस बनाने का काम चल रहा है. इसी हौसले के साथ इंटरनेट पर सर्च करके उन्होंने इस मशीन को बनाना शुरू कर दिया. और उन्होंने दो लाख की मशीन को दो हजार रुपये में बना दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement