Advertisement

BSF जवान वीडियो मामला पहुंचा हाईकोर्ट, शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई

देश में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि जो जवान हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाते हैं क्या उन्हें वो सुविधाएं मिलती हैं जो मिलनी चाहिए.

हाई कोर्ट पहुंचा मामला हाई कोर्ट पहुंचा मामला
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव के जवानों को मिलने वाले खाने के वीडियो का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट में जनहित यचिका लगाकर जवानों को मिलने वाले खाने की जांच करने की मांग की गयी है, साथ ही एक कमेटी बनाकर बॉर्डर पर तैनात जवानों को मिलने वाले खाने की निगरानी करने की मांग की गयी है.

देश में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि जो जवान हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाते हैं क्या उन्हें वो सुविधाएं मिलती हैं जो मिलनी चाहिए. ये मुद्दा तब उठा जब बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाना परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया. हाईकोर्ट से यह भी मांग की गई है कि इस मामले में जो लोग दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए साथ ही वीडियो बनाने वाले सैनिक तेजपाल पर कोई अधिकारी कारवाई न करें.

Advertisement

फिलहाल कोर्ट में सैनिकों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की लिए हाईकोर्ट से सरकार को कारवाई करने की मांग की गयी है, वहीं हाईकोर्ट में दाखिल यचिका पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement