Advertisement

पिटबुल नस्ल के कुत्तों की खतरनाक ट्रेनिंग बंद हो: पीएफए

इस संबंध में हमने जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल के सदस्य सौरव गुप्ता से बात की.

पिटबुल ब्रीड के कुत्‍ते ने कई लोगों को काट लिया था पिटबुल ब्रीड के कुत्‍ते ने कई लोगों को काट लिया था
रणविजय सिंह/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST

दिल्ली के उत्तम नगर में बीते दिनों पिटबुल ब्रीड के एक कुत्‍ते ने कई लोगों को काट लिया. इस घटना का एक वीडियो एएनआई ने भी जारी किया था, जिसमें कुत्‍ता लोगों पर हमला करते दिख रहा है. इस घटना के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इस तर कुत्ते कितने खतरनाक होते हैं. साथ ही इनको पालना कितना सुरक्ष‍ित है.

Advertisement

इस संबंध में हमने जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल के सदस्य सौरव गुप्ता से बात की. सौरव बीते कई सालों से जानवरों के हितों के लिए काम कर रहे हैं और मेनका गांधी के साथ भी जुड़े रहे हैं. सौरव बताते हैं कि पिटबुल का इस्तेमाल डॉग फाइटिंग के लिए होने लगा है. इन्हें इस तरह से रखा जाता है जिससे यह बेहद गुस्‍सैल हो जाते हैं.

इन पर इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जाता है. सौरव बताते हैं कि बीते दिनों पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर पिटबुल डॉग फाइट पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. सौरव का कहना है कि पंजाब में कुत्तों की फाइट पर होने वाली सट्टेबाजी लाखों से करोड़ों रुपए तक की होती है.  

Advertisement

वहीं दिल्ली में डॉग की ट्रेनिंग पर काम करने वाले नरेश सहरावत बताते हैं कि पिटबुल बाहर की नस्ल है. इसे इस तरह से ट्रेन किया गया है, जिससे यह बेहद खूंखार बन जाता है. इसे ट्रेडमिल पर दौड़ाया जाता है ताकि कुत्ता बेहद ताकतवर बन जाए. आक्रामकता लाने के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है. नरेश बताते हैं कि पिटबुल को भारत में आए केवल 2 से 3 साल ही हुआ है. यह विदेश की नस्ल है.  

हालांकि, भले ही कई देशों में पिटबुल को पालने पर प्रतिबंध लगाया गया हो, लेकिन भारत में इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. इसी का फायदा कुछ लोग उठाते हैं. गैंबलिंग से लेकर डॉग फाइट और लोगों को डराने के लिए इस कुत्ते का इस्तेमाल किया जाता है.

हलांकि पीएफए के मेंबर बताते हैं कि कई धाराओं के तहत आप इनके मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement