Advertisement

फ्लाईओवरों के नीचे की खाली जगह को सुंदर बना रही है MCD

ऐसे ही 2 फ्लाईओवर कालकाजी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे विकसित किए गए हिस्सों को रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जनता को समर्पित किया. इस मौके पर साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल और साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी मौजूद थे.

फ्लाईओवरों के नीचे की खाली जगह को सुंदर बना रही है एमसीडी फ्लाईओवरों के नीचे की खाली जगह को सुंदर बना रही है एमसीडी
रोहित/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

फ्लाईओवर के नीचे की जगह वैसे तो असामाजिक तत्वों, फेरी वालों और अतिक्रमण करने वालों के लिए स्वर्ग मानी जाती है लेकिन साउथ एमसीडी इन दिनों फ्लाईओवरों के नीचे की जगह को विकसित कर उन्हें खूबसूरत और अतिक्रमण मुक्त बनाने में लगी है.

ऐसे ही 2 फ्लाईओवर कालकाजी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे विकसित किए गए हिस्सों को रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जनता को समर्पित किया. इस मौके पर साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल और साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी मौजूद थे.

Advertisement

ऐसे बदली तस्वीर

साउथ एमसीडी ने साल 2017 में फ्लाईओवरों के नीचे वाले हिस्सों को विकसित करने का बीड़ा उठाया था जिसको अंजाम देते हुए अभी तक लगभग 12 फ्लाईओवरों के नीचे की जगह को विकसित कर दिया है. इसमें करीब 7 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत आई है. कालकाजी फ्लाईओवर के नीचे 50 लाख रुपये की लागत से 160 मीटर लंबे और 50 मीटर चौड़े और नेहरु प्लेस में 62 लाख रुपये से 190 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े क्षेत्र का विकास किया गया. नेहरु प्लेस फ्लाइओवर के नीचे देश में पहली बार जनता के लिए आउटडोर संगीत उपकरण लगाये गए हैं.

इनसे किसी भी आयु के आदमी को संगीतकार की तरह उपकरण पर हाथ चलाने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे चारदीवारी के साथ डिजाइनदार ग्रिल, वॉक वे, कलात्मक मूर्तियां, फ्लड लाइट के साथ ग्रीन एरिया बना कर विकसित किया गया है. इन स्थानों को जनता के बैठने और सैर करने के लिये आकर्षक वातावरण दिया गया है. आपको बता दें कि उपराज्यपाल बनने के बाद अनिल बैजल ने जब साउथ दिल्ली का दौरा किया था तब फ्लाईओवरों के नीचे के स्थान को बुरी हालत में पाने और बंजर खाली पड़े स्थानों को सुंदर पार्क में बदलने की जिम्मेदारों साउथ एमसीडी को दी थी.

Advertisement

आसियान बैठक के दौरान सुंदर दिखेगी दिल्ली

साउथ एमसीडी के मुताबिक फ्लाईओवर के नीचे किए गए सौंदर्यीकरण से जनवरी में आसियान बैठक के दौरान दिल्ली की सुंदर छवि दिखाने में मदद मिलेगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फ्लाईओवरों के नीचे किए सौंदर्यीकरण के लिए कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल और साउथ एमसीडी की तारीफ की और कहा कि स्वच्छता से सुंदरता की दिशा में ये एक बढ़िया कदम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement