Advertisement

PM मोदी ने जापान के PM को भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी 'कृष्ण पंखी', जानें खासियत

जापान के पीएम किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान जापानी पीएम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के दौरान अर्थव्यवस्था और संस्कृति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

जापान के पीएम को कृष्ण पंखी भेंट करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. जापान के पीएम को कृष्ण पंखी भेंट करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे जापान के पीएम
  • पीएम मोदी और जापान के पीएम के बीच कई मुद्दों को लेकर हुई बात

भारत दौरे पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक खास गिफ्ट 'कृष्ण पंखी' भेंट किया है. जापानी पीएम को भेंट किया गया कृष्ण पंखी देखना में काफी खूबसूरत है. चंदन की लड़की से बने इस कृष्ण पंख को राजस्थान के कारीगरों ने बड़ी मेहनत से बनाया है. जानकारी के मुताबिक, कारीगरों ने इसे पारंपरिक तरीकों से बनाया है. कृष्ण पंख पर शानदार नक्काशी भी की गई है. 

Advertisement

कृष्ण पंख की ये है खासियत

बेहद खूबसूरत इस कृष्ण पंख के सबसे ऊपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ है और ये पूरी आकृति हाथ से चलाने वाले पारंपरिक पंखे की तरह है. साथ ही इसके किनारों पर कलात्मक आकृतियों के जरिए भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दिखाया गया है, जो प्रेम, दया और करुणा का प्रतीक है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 'पंखी' पर पारंपरिक उपकरणों से महीन नक्काशी की गई है. इसके किनारों पर एक छोटा 'घुंगारू' (छोटी पारंपरिक घंटियां) हैं जो हवा के प्रवाह के साथ बजती हैं और इसके अंदर चार छिपी हुई खिड़कियां भी हैं.

भारत में ₹3.2 लाख करोड़ निवेश करेगा जापान, PM किशिदा की यात्रा से इंडिया को क्या मिला, जानिए 

बता दें कि चंदन पर जटिल नक्काशी राजस्थान के चुरू में मास्टर कारीगरों द्वारा की जाती है, जो पहले से ही चंदन की कलाकृति को कला की एक सुंदर और सुरुचिपूर्ण कृति में उकेरते हैं. चंदन अपनी मोहक सुगंध के लिए जाना जाता है. चंदन को सदियों से मूल्यवान और पवित्र माना जाता है. इसका धार्मिक महत्व भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement