Advertisement

जयंती पर याद आए वाजपेयी, 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी की कई दिग्गज नेता उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर नमन करने पहुंचे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी है.

'सदैव अटल' पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री को अर्पित की पुष्पांजलि. 'सदैव अटल' पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री को अर्पित की पुष्पांजलि.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देश उन्हें नमन कर रहा है. सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी की कई दिग्गज नेता उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर नमन करने पहुंचे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी है.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा कि  पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

Advertisement

विराट योगदान को हमेशा याद रखेंगे: गृह मंत्री

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा सोशल मीडिया पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं. अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी. जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया. उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

2018 में हुआ था पूर्व पीएम का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है. इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांच  को बढ़ावा दिया. 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement