Advertisement

AAP विधायक महेंद्र गोयल को दिल्ली पुलिस ने भेजा एक और नोटिस, बंग्लादेशियों के पास मिले अवैध दस्तावेज का मामला

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल को दो नोटिस जारी किए हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल (फोटो: एक्स) आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल (फोटो: एक्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल को दो नोटिस जारी किए हैं. पहला नोटिस उन्हें शनिवार को जारी किया गया था और दूसरा नोटिस रविवार को जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए जारी किया गया.

पुलिस ने बताया कि रिठाला विधानसभा से विधायक गोयल को अप्रवासियों से जब्त किए गए दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और मुहर होने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि यह मामला पिछले दिसंबर के एक मामले से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने अवैध अप्रवासी गिरोह का भंडाफोड़ किया था और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे
संदिग्ध कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाने और फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान दस्तावेज बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे. पुलिस ने खुलासा किया कि आगे की जांच में आप विधायक के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले हैं.

अप्रवासियों से पूछताछ करने और इसमें शामिल बिचौलियों को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने गोयल से कथित तौर पर जुड़ी अतिरिक्त सामग्री बरामद की. समन का जवाब देते हुए AAP ने आरोप लगाया कि यह भाजपा की SOP बन गई है. 

विपक्ष का सरकार पर आरोप
पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव के नजदीक आते ही विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करना, लोकतांत्रिक मानदंडों को कमज़ोर करना सरकार की आदत है. बयान में कहा गया, 'भाजपा केवल नकारात्मक राजनीति में शामिल है. झूठे मामले दर्ज करना और विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement