Advertisement

केजरीवाल सरकार ने बनाई पशु-पक्षियों के लिए पॉलिसी, पढ़िए क्या है प्लान

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पशुओं और पक्षियों के लिए एक पॉलिसी बनाई है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पॉलिसी में दिल्ली में पशु-पक्षियों के लिए 24×7 अस्पताल बनाये जाने के सुझाव पर चर्चा हुई है.

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ली मीटिंग आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ली मीटिंग
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पशुओं और पक्षियों के लिए एक पॉलिसी बनाई है. बुधवार को दिल्ली सचिवालय में पॉलिसी बनाने में पशु-पक्षियों से जुड़े संगठन, डॉक्टर और एक्सपर्ट के साथ बैठक हुई. बैठक में एनिमल हस्बेंडरी विभाग का नाम बदलकर 'एनिमल हेल्थ एन्ड वेलफेयर' रखने का प्रस्ताव रखा गया है.

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पॉलिसी में दिल्ली में पशु-पक्षियों के लिए 24×7 अस्पताल बनाये जाने के सुझाव पर चर्चा हुई है. इसके तहत 16 जनवरी को पहला पशु-पक्षी अस्पताल पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर तीस हजारी के नज़दीक लांच किया जाएगा.

Advertisement

पॉलिसी में दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में सबसे आधुनिक गौशाला और वृद्धाश्रम को एक साथ बनाने का प्लान है. इसके तहत देश की तमाम गौशालाओं की स्टडी की जाएगी. मंत्री गोपाल राय का दावा है को देश मे पहली बार घुम्मनहेड़ा गांव में गौशाला के साथ वृद्धाश्रम भी होगा. इसका मकसद वृद्ध लोगों का अकेलापन दूर करना और बेहतर जीवन देना होगा.

मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के 272 वार्ड में पशु-पक्षियों के लिए अस्पताल खोलने का सुझाव पॉलिसी में शामिल किया गया है. साथ ही पॉलिसी में दिल्ली को रेबीज़ फ्री बनाने का टारगेट तय किया गया है. इसके अलावा नई पॉलिसी में आवारा पशुओं की संख्या को कंट्रोल करने के लिए पालतू पशुओं में माइक्रो चिप लगाने का भी सुझाव भी है. बैठक में पशुओं के लिए हॉस्टल या PG का इंतजाम भी किए जाने पर चर्चा हुई.

Advertisement

दिल्ली सरकार का विभाग पॉलिसी के हर पहलू पर स्टडी कर एक रिपोर्ट तैयार करेगा. हालांकि पॉलिसी में चर्चा के दौरान शामिल किए गए इनसुझाव को लेकर कोई टाइमलाइन फिलहाल तय नही हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement