Advertisement

हवा का स्तर सुधरते ही दिल्ली में निर्माण कार्य से हटी रोक, स्कूल बंद रखने पर उठे सवाल

प्रदूषण को कम करने के लिए निर्माण पर रोक के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था और गैर जरूरी सामानों को लाने वाले ट्रकों के राजधानी दिल्ली में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार
  • निर्माण कार्य से हटी रोक, स्कूल बंद रखने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

पिछले 20 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में लोगों को हवा में थोड़ी सुधार से राहत क्या मिली दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य को छूट दे दी. दिल्ली में भयानक प्रदूषण और दम घोंटू हवा की वजह से 1 हफ्ते से सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी. इसका मकसद प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना था.

Advertisement

प्रदूषण को कम करने के लिए निर्माण पर रोक के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था और गैर जरूरी सामानों को लाने वाले ट्रकों के राजधानी दिल्ली में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.

हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के साथ ही जिस तरीके से सिर्फ निर्माण कार्य को छूट दी गई उस पर सवाल खड़े होने लगे है. दिल्ली सरकार का तर्क है कि कंस्ट्रक्शन वर्क को छूट देने का सबसे प्रमुख कारण मजदूर है जिनके सामने रोजगार संकट आ जाएगा.
 
सरकार ने कहा है कि अगर कंस्ट्रक्शन वर्क को ज्यादा वक्त के लिए रोक दिया गया तो दिल्ली में मजदूरों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा. दूसरी सबसे बड़ी वजह सीईसी रिपोर्ट है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में 31 फीसदी प्रदूषण आंतरिक कारणों से जबकि 69 फीसदी प्रदूषण सटे हुए दूसरे राज्यों की वजह से होता है जिसमें जिसमें पराली जलाना एक बड़ी वजह है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 31 फीसदी जो प्रदूषण दिल्ली में फैलता है उसमें आधा से ज्यादा दिल्ली की सड़कों पर रोजाना दौड़ने वाली गाड़ियों और टू व्हीलर से निकलने वाले धुएं की वजह से होता है.

सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसी वजह से सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को अभी वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत दी गई है. ताकि सड़कों पर कम से कम गाड़िया निकले. इसके अलावा कहा गया है कि सिर्फ 4 से 5 फीसदी प्रदूषण ही निर्माण कार्यों से होता है इसलिए इसकी इजाजत दे दी गई है.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय की मानें तो दिल्ली की तमाम सिगनल्स पर दिल्ली सरकार की तरफ से चलाया जाने वाला अभियान रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ जारी रहेगा ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. 

इसके पीछे उन्होंने कारण बताया है कि एक आदमी जब सड़क पर गाड़ी ले कर निकलता है तो वह दिन भर में 10 से 12 रेडलाइट्स पर गाड़ी को खड़ा करता है जिससे प्रदूषण बढ़ता है. अभियान के जरिए लोग अपनी गाड़ियों को बंद करते हैं तो प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जाती है.

गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली में पिछले 2 दिनों से तेज हवा चल रही है और इसकी रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इससे प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार आया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, अगले दो दिन बाद दिल्ली सरकार एक बार फिर रिव्यू मीटिंग करेगी और देखेगी कि क्या वाकई हवा की गुणवत्ता बेहतर होती है. अगर ऐसा होता है तो स्कूल खोल दिए जाएंगे और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को भी दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल जाएगी.

निर्माण कार्य को दी गई छूट पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार बिल्डर माफिया के दबाव में काम कर रही है यही वजह है कि निर्माण कार्य को छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement