Advertisement

Delhi Pollution: ठंड के साथ प्रदूषण की मार, ITO पर 500 के करीब पहुंचा AQI, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ीं ये पाबंदियां

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में गिरावट की वजह मौसम की प्रतिकूल स्थितियां हैं. शांत हवाओं और कम तापमान की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी एनसीआर शहरों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है.

Delhi Air Quality Index (Photo-PTI) Delhi Air Quality Index (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Delhi AQI: दिल्ली में ठंड और कोहरे की मार के साथ प्रदूषण की रफ्तार भी लगातार जारी है. राष्ट्रीय राजधानी की हवा बीते दिन यानी सोमवार को खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद आज (मंगलवार), 10 जनवरी को भी चिंताजनक स्थिति में है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. राजधानी के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है. ये स्थिति आम इंसान की सेहत के लिए भी चिंताजनक है. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में गिरावट की वजह मौसम की प्रतिकूल स्थितियां हैं. शांत हवाओं और कम तापमान की वजह से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी एनसीआर शहरों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जो 400 के पार बना हुआ है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 384 बहुत खराब
शादीपुर 437 गंभीर
द्वारका NSIT 437 गंभीर
डीटीयू - -
आईटीओ 496 गंभीर
सिरी फोर्ट 492 गंभीर
मंदिर मार्ग 466 गंभीर
आर के पुरम 486 गंभीर
पंजाबी बाग 460 गंभीर
लोधी रोड 438 गंभीर
नॉर्थ कैंपस 421 गंभीर
मथुरा रोड 489 गंभीर
पूसा 438 गंभीर
आईजीआई एयरपोर्ट 455 गंभीर
जेएलएन स्टेडियम 475 गंभीर
नेहरू नगर 489 गंभीर
द्वारका सेक्टर-8 483 गंभीर
पटपड़गंज 481 गंभीर
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 496 गंभीर
अशोक विहार 434 गंभीर
जहांगीरपुरी 442 गंभीर
सोनिया विहार 418 गंभीर
रोहिणी 445 गंभीर
विवेक विहार 460 गंभीर
नजफगढ़ 383 बहुत खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 483 गंभीर
नरेला 413 गंभीर
ओखला फेज-2 496 गंभीर
वजीरपुर 460 गंभीर
बवाना 398 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 489 गंभीर
मुंडका 421 गंभीर
आनंद विहार 487 गंभीर
दिलशाद गार्डन 329 बहुत खराब
बुराड़ी 386 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआऱ में बढ़ाई गईं पाबंदियां

राजधानी दिल्ली में ठंड का टॉर्चर लोगों की अग्नि परीक्षा ले ही रहा है, उसके साथ खराब होती हवा ने भी स्थिति को बेकाबू करने का काम किया है. इसी वजह से इस समय दिल्ली में GRAP की तीसरी स्टेज जारी कर दी गई है. वहीं 10-12 जनवरी तक BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल 4-पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. इस समय दिल्ली में प्रदूषण सीवियर कैटेगरी में चल रही है, ठंड की वजह से स्थिति और ज्यादा खराब हुई है.

इसी को देखते हुए कुछ समय के लिए GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. चरण III के तहत प्रतिबंधों में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को बंद करना शामिल है. अब कब तक ये प्रतिबंध लागू रहते हैं, ये स्पष्ट नहीं है.

GRAP स्टेज 3 के तहत इन कार्यों पर होता है प्रतिबंध

  • दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक होगी
  • रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्टों को छूट
  • ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर आदि को भी छूट
  • ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे
  • राज्य सरकारें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने संबंधी निर्णय ले सकती हैं
  • जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति नहीं है, वहां स्वीकृत ईंधन का उपयोग न करने वाले उद्योग सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement