Advertisement

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगा दिए गए पोस्टर, CM ने दिया ये जवाब

दिल्ली में गुरुवार को AAP कार्यालय के बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस कार्रवाई के बाद AAP ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था.

पीएम मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर हटाने पर केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप (फाइल फोटो) पीएम मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर हटाने पर केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए. पोस्टर पर जारीकर्ता का नाम मनजिंदर सिंह सिरसा लिखा हुआ है. वहीं अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'पोस्टर लगाना अच्छी बात है, जनतंत्र में यह सबको अधिकार है. मैंने सोशल मीडिया पर पोस्टर देखा, उस पर लिखा हुआ है- 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ. मुझे इस तरह के पोस्टर से कोई आपत्ति नहीं है. मुझे समझ में नहीं आया कि कल एक बंदर को पकड़ लिया, 6 गरीब पोस्टर चिपकाने वालों को पकड़ लिया, यह अच्छी बात नहीं है. यह कार्रवाई दिखाती है कि प्रधानमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं. अगर चार लोग पोस्टर लगा देते हैं कि मोदी हटाओ, देश बचाओ तो इससे क्या फर्क पड़ जाता है. इतने महान देश का एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री अगर पोस्टर चिपकाने वालों से भिड़ रहा है तो शोभा नहीं देता.

Advertisement

मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर कइयों पर FIR

एक दिन पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी. पोस्टरों में मोदी हटाओ, देश बचाओ नारा लिखा हुआ था. ये पोस्टर दिल्ली में खासकर उत्तर-पश्चिमी, मध्य, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली व दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे थे.

पुलिस ने इस मामले में 138 एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से 36 एफआईआर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत पूरी दिल्ली में एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. AAP के ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा गया, "मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है. इस पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 FIR कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?"

Advertisement

AAP दफ्तर से निकली गाड़ी में थे पोस्टर 

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया था कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया. पुलिस ने इस वैन से 10 हजार से ज्यादा पोस्टर जब्त किए. इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था, जोकि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है.

दो प्रिटिंग प्रेस को दिया गया था ऑर्डर

इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और गाड़ी में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement