Advertisement

'10वीं और 12वीं के छात्रों को शुभकामनाएं', जेल में बंद मनीष सिसोदिया के दिल्ली में लग गए पोस्टर

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं जो कि 02 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. राजधानी दिल्ली में ही सीबीएसई की परीक्षा के लिए 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज में उनके कुछ पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर्स में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई है और 10वीं व 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स को परीक्षा की शुभकामनाएं दी गई है.

दरअसल, CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं जो कि 02 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. राजधानी दिल्ली में ही सीबीएसई की परीक्षा के लिए 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा 26 फरवरी 2023 गिरफ्तारी हुई थी. इसी हफ्ते सोमवार को गिरफ्तार के 1 साल पूरे होने पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण भी दिया था और सभी विधायकों से मनीष सिसोदिया को सैल्यूट करने की अपील की थी. दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ मनीष सिसोदिया के समर्थन में राजघाट भी पहुंचे थे.

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने गरीबों के बच्चों को अच्छे स्कूल और बेहतरीन शिक्षा देने का काम किया. उनको भाजपा की केंद्र सरकार ने फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज दिया. आज उनको जेल में रहते पूरा एक साल हो गया है. इसका हम दुख नहीं मनाएंगे, क्योंकि हमें उन पर गर्व है. वो पूरी आम आदमी पार्टी और हर सच्चे भारतवासी के लिए प्रेरणा हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक साल पहले, 26 फरवरी 2023 को इस देश के सबसे काबिल शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी केस में केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया उस वक्त दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे. आज उनकी गिरफ्तारी का एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल के अंदर केंद्र सरकार कोर्ट में कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी यह बात बार-बार निकलकर आई थी और कोर्ट ने भी कहा था कि केंद्र सरकार के पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई केस नहीं है. यह पूरा झूठा केस है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम मनीष सिसोदिया का दुख नहीं मना रहे हैं, वो हमारे लिए प्रेरणा हैं. अगर मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाते तो उनके ऊपर से सारे केस खत्म कर दिए जाते. लेकिन उन्होंने सच्चाई का रास्ता नहीं छोड़ा. मनीष सिसोदिया ने तय कर लिया है कि कितनी भी मुसीबतें आएं लेकिन मैं सच्चाई के रास्ते पर रहूंगा. ये चाहे कितने भी साल जेल में डाले रखे, पर सच्चाई के पथ पर डटा रहूंगा, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. आज आम आदमी पार्टी ही नहीं, बल्कि देश का एक-एक व्यक्ति जो देशभक्त है, जो इस देश से प्यार करता है और इस देश की तरक्की चाहता है वो मनीष सिसोदिया को अपनी प्रेरणा मानता है. हम मनीष सिसोदिया को सलाम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement