
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे हैं. अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा कि राहुल गांधी बिहार जैसे गरीब राज्य को जातियों में बांटने के लिए शोर मचा रहे हैं, लेकिन वो दूसरे राज्यों में चुप हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा, 'जो राहुल गांधी बिहार जैसे गरीब राज्यों को जातियों में बांटने के लिए समाज में हल्ला मचा रहे हैं, वो तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हैं.'
राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए जातीय जनगणना: प्रशांत किशोर
जब उनसे पूछा कि क्या राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि जातीय जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए. जनगणना के दौरान जो जानकारी निकलकर आए उसपर ईमानदारी से स्थिति में सुधार का प्रयास होना चाहिए.'
'राहुल को रिपोर्ट रिलीज करने से कौन रोक रहा है'
उन्होंने आगे कहा कि आज राहुल गांधी इस देश में कह रहे हैं कि जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए. उनसे ये कोई नहीं पूछ रहा है कि पिछली बार जनगणना की गई तो 10 साल यूपीए की सरकार थी. उस समय जाति के आधार पर जनगणना कराई गई थी. बावजूद इसके कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रिपोर्ट रिलीज तक नहीं की. उन्हें रिपोर्ट को रिलीज करने से किसने रोका था?
कांग्रेस ने जातीय जनगणना का समर्थन किया है और राहुल गांधी अपने भारत में यात्रा के दौरान कई बार जातीय जनगणना का मुद्दा उठा चुके हैं. बिहार में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन वाली नीतीश कुमार की सरकार ने जातीय जनगणना का डाटा भी सार्वजनिक कर दिया है.
जाति जनगणना के मामले पर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, 'आज समाज को बांटने के लिए हल्ला मचा रहे हैं. जातीय जनगणना पहले हो चुकी है, उसे रिलीज तो कीजिए? न कांग्रेस और न ही भाजपा ने इस रिपोर्ट को सामने रखा. ये आपको-हमको बेवकूफ बनाने के लिए, मुद्दा बनाने के लिए, समाज में बांटने के लिए ये लोग जाति जनगणना की बात कह रहे हैं.'
लोगों को बांट रही है कांग्रेस: PK
तो वहीं राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले कर्नाटक में जातीय जनगणना करा लो, तेलंगाना में जातीय जनगणना करा लो, तब लोगों का विश्वास बनेगा. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में आपकी सरकार है आप वहां जातीय जनगणना नहीं करा रहे और बिहार में आकर लोगों को अगड़ा-पिछड़ा करके बांट रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि दस साल से अब भाजपा सरकार में है, उन्होंने भी रिपोर्ट जारी नहीं की जो जनगणना पहले हो चुकी है. उसके आंकड़े पहले जारी कर दो.