
दिल्ली में पानी संकट और फर्जी बिलों पर चर्चा के दौरान विधानसभा में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बयान दिए. इसके साथ ही दिल्ली में पानी की किल्लत पर जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने पिछली सरकार के काम पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने के दौरान, पिछली केजरीवाल सरकार ने लाखों के फर्जी पानी के बिल भेजकर जनता को डराने और धमकाने का काम किया. इतना ही नहीं, 100 गज और 25 गज के मकानों में भी लाखों रुपये के बिल पहुंचना आम बात बन गई थी.
जलमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया. सत्ता में आने पर पानी के बिल माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार आने पर जनता को लाखों के बिल भरने के लिए डराया गया.
उन्होंने कहा कि फर्जी बिलों की समस्या के समाधन के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से चर्चा हो चुकी है. जल्द ही जनता को राहत मिलेगी. सर्विस चार्ज, पेनाल्टी और ब्याज से संबंधित समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा, तब तक किसी का पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मीटर रीडर की धांधली पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. गलत रीडिंग डालकर अधिक बिल बनाने की शिकायतों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. जनता से अपील की गई है कि वे सेटलमेंट में न जाएं, बल्कि शिकायत करें. उन्होंने कहा कि फर्जी बिलिंग और खराब मीटर की समस्या के निदान के लिए सभी खराब मीटर बदले जाएंगे और जांच कराई जाएगी. अच्छे और सही मीटर लगाए जाएंगे, ताकि फर्जी बिलिंग रुके.
जलमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पानी संकट के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी. लोगों को पर्याप्त और साफ पानी उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा. जल्द ही फर्जी बिलों से राहत देने की बड़ी खुशखबरी भी दी जाएगी.