Advertisement

गर्भवती दिव्यांग महिला की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस को DCW का नोटिस

दिल्ली के मंडालवी इलाके में हाल ही में एक गर्भवती महिला को बच्चा चोरी के इल्जाम में पीटने का मामला सामने आया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भीड़ द्वारा एक दिव्यांग महिला के साथ मारपीट के मामले का संज्ञान लिया.

ोो ोो
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:49 AM IST

  • गर्भवती दिव्यांग महिला को बच्चा चोर समझकर पीटा
  • दिल्ली महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
  • दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक और नोटिस जारी किया है. दरअसल, दिव्यांग महिला को बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

दिल्ली के मंडालवी इलाके में हाल ही में एक गर्भवती महिला को बच्चा चोरी के इल्जाम में पीटने का मामला सामने आया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भीड़ द्वारा एक दिव्यांग महिला के साथ मारपीट के मामले का संज्ञान लिया. पता चला कि जिसके साथ मारपीट की गई वो महिला गर्भवती होने के साथ-साथ बहरी और गूंगी भी है. बच्चा चोरी और बाल तस्करी के संदेह में भीड़ ने महिला की बेरहमी से पिटाई की थी.

वहीं जांच में पता चला कि कुछ समय पहले ही महिला को उसके ससुराल वालों घर से बाहर निकाल दिया था और वह हर्ष विहार में सड़क पर रह रही थी. महिला के बच्चा चोर होने की अफवाह फैल गई और लोगों की भीड़ ने इकट्ठा होकर महिला के साथ बर्बरता से मारपीट की. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दिल्ली महिला आयोग को बताया गया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन इस मामले में अब तक दो ही लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी और मामले में पहचान किए गए अभियुक्तों की सूची के साथ उनकी गिरफ्तारी की स्थिति बताने को कहा है.

आयोग ने सभी आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है. साथ ही पूछा है कि सभी आरोपियों को अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement