Advertisement

कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण से निपटने की तैयारी, दिल्ली में लागू होगा 'विंटर एक्शन प्लान'

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की समस्या के समाधान को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगे.

मंत्री गोपाल राय मंत्री गोपाल राय
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST
  • दिल्ली में लागू होगा 'विंटर एक्शन प्लान'
  • योजना बनाने को दिल्ली की केंद्र से करेगी मांग

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की समस्या के समाधान को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली सरकार अब केंद्र सरकार से मांग करेगी कि सभी राज्यों के लिए एक संयुक्त कार्य योजना बनाई जाए, ताकि प्रदूषण से निपटा जा सके. दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर केंद्र सरकार के माध्यम से सभी राज्यों का सहयोग मिलता है, तो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना आसान हो जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली सरकार ने बताया कि पराली को गलाने के लिए पिछले साल पूसा इंस्टीट्यूट के माध्यम से खेतों में बॉयो डी-कंपोजर का छिड़काव किया था और उसका परिणाम बहुत सकारात्मक रहा है. दिल्ली सरकार की मांग है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को बॉयो डी-कंपोजर को लेकर पहल शुरू कर देनी चाहिए, ताकि पराली की समस्या से निजात पाया जा सके. इस बीच, दिल्ली सरकार अगले सप्ताह से 'विंटर एक्शन प्लान' तैयार करने जा रही है.

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड के मौसम में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में प्रदूषण बढ़ने के बहुत से कारण हैं, जिसमें वाहन प्रदूषण और धूल प्रदूषण प्रमुख हैं. लेकिन ठंड के समय प्रदूषण बढ़ने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण पराली है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ठंड के समय पराली के जलने से उसके धुएं से काफी प्रदूषण पैदा होता है. पिछले कई सालों से पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर लगातार चर्चा हो रही है. केंद्र सरकार भी इस पर चर्चा करती रहती है, लेकिन इसका समाधान नही निकल पा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement