Advertisement

दिल्ली: दरगाह निजामुद्दीन औलिया पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कव्वाली सुनी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार शाम को दिल्ली के दरगाह निजामुद्दीन औलिया पहुंचे. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुए 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि वह देश में सूफी संस्कृति के 700 वर्ष पुराने केंद्र में रात पौने दस बजे पहुंचे और आधे घंटे से अधिक समय तक वहां पर रहे.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज रात निज़ामुद्दीन दरगाह पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज रात निज़ामुद्दीन दरगाह पहुंचे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार शाम को दिल्ली के दरगाह निजामुद्दीन औलिया पहुंचे. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुए 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि वह देश में सूफी संस्कृति के 700 वर्ष पुराने केंद्र में रात पौने दस बजे पहुंचे और आधे घंटे से अधिक समय तक वहां पर रहे. यह दरगाह प्रसिद्ध सूफी संत निजामुद्दीन औलिया और उनके शिष्य अमीर खुसरो की कब्र है. उन्होंने वहां कव्वाली सुनी. आज मैक्रों का भारत दौरा खत्म हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 30,000 भारतीय छात्रों का वेलकम करने को तैयार है फ्रांस, राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया प्लान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इससे पहले राष्ट्रपति भवन में अपने फ्रांसीसी समकक्ष मैक्रों का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया. द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के नेताओं का एक-दूसरे के राष्ट्रीय दिवस परेड और समारोहों में सम्मानित अतिथि बनना एक ऐतिहासिक क्षण है. यह हमारी दोस्ती की गहराई और हमारी साझेदारी की ताकत का प्रतीक है.

निज़ामुद्दीन दरगाह पहुंचे राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वह साल 2018 में अपनी राजकीय यात्रा के 5 साल बाद फिर से भारत में हैं. उन्होंने कहा कि वह G20 की सफलता के 5 महीने बाद भारत आए हैं. मैक्रों ने कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ये बेहद महत्वपूर्ण, अनोखा दिन है. हमारे सैनिक आपके साथ हैं और इस असाधारण क्षण का हिस्सा हैं.

Advertisement

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया राम मंदिर का मॉडल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर में एक भव्य रोड शो किया. ये रोड शो जंतर-मंतर से शुरू हुआ और सांगानेरी गेट तक चला. इस दौरान रोड शो देखने को लोगों को हुजूम उमड़ा. लोगों ने पीएम मोदी और मैक्रों के ऊपर फूल भी बरसाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया और एक दुकान पर मसाला चाय भी पिलाई.

दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गुरुवार को भारत पहुंचे. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनजर वह जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. यहां मैक्रों ने आमेर किला, जंतर मंतर वेधशाला और हवा महल का दौरा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement