Advertisement

वैलेंटाइंस डे पर गुलाबों की भारी डिमांड, कीमतें तीन गुना तक बढ़ी

वैलेंटाइंस डे पर कप्लस एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. इसी वजह से बाजार में गुलाब की कीमत तीन गुना तक बढ़ गई है.

वैलेंटाइंस डे पर गुलाबों की भारी डिमांड वैलेंटाइंस डे पर गुलाबों की भारी डिमांड
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

वैलेंटाइंस डे करीब है और उस दिन गुलाबों की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. आजकल बाजार में की किस्म के गुलाब नजर आ रहे हैं. इन गुलाबों में लाल गुलाब की संख्या ही ज्यादा है. जो गुलाब आम दिनों में 10 रुपये में मिलता है, वो इन दिनों 30 रुपये में मिल रहा है.

वेलेंटाइन डे खराब कर सकता है आपका स्मार्टफोन, जानिये कैसे

Advertisement

इसके अलावा दोस्ती का पीला गुलाब भी 10 रुपये की जगह 20  रुपये में एक मिल रहा है. नई शुरुआत के लिए सफेद गुलाब की कीमत भी 10 रुपये से बढ़कर 20  रुपये हो गई है. दुकानदारों की माने तो गुलाब प्यार का प्रतीक है और इसी मौके पर उन्हें भी कमाई का मौका मिल जाता है. इसीलिए डिमांड को देखते हुए दाम बढ़ा दिए जाते हैं.

अगर आपकी भी है कोई वेलेंटाइन, तो ऐसे करें उसे इंप्रेस...

इसके अलावा लाल गुलाब से बने बुके की भी कीमत एकदम से बढ़ गई है. लाल गुलाब से बने बुके में 8 से 18 लाल गुलाब होते हैं और इनकी कीमत भी 80 से 800 और 1000 तक हो गई है. जबकि आम दिनों में 4 लाल गुलाब का बुके 50 रूपये में मिल जाता है. अगर प्यार का दस्तूर निभाना है, तो कीमत नहीं देखी जाती और इसीलिए गुलाब कितना ही महंगा क्यों न हो इजहारे मोहब्बत के लिए खरीदा ही जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement