Advertisement

अटल बिहारी के जन्मदिन पर पीएम देंगे नोएडा-ग्रेनो मेट्रो की सौगात

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर दिल्ली एनसीआर के लोगों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली से सटे नोएडा के शहर ग्रेटर नोएडा को मेट्रो ट्रेन का तोहफा देंगे.

मेट्रो ट्रेन (Photo:ंंंंaajtak) मेट्रो ट्रेन (Photo:ंंंंaajtak)
श्याम सुंदर गोयल/अंकित यादव
  • न्ई द‍िल्ली,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली से सटे नोएडा के शहर ग्रेटर नोएडा को मेट्रो का तोहफा देंगे. इसके साथ ही दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबादबस अड्डा तक नई मेट्रो लाइन की भी शुरुआत कर दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में सभा भी कर सकते हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ भी शरीक होंगे.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को फायदा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा कॉरीडोर की कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर है जिसमें कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. यहां पर पहला मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर-71 होगा जबकि आखिरी मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन होगा. इसके अलावा दो इंटरचेंज होंगे जिसमें सेक्टर-52 और सेक्टर34 इंटरचेंज बनाए जाएंगे. इस लाइन में चलने वाली मेट्रो 4 कोच की होगी जिसमें 186 सीटें होंगी तकरीबन 1000 लोग लोग खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं. रिजर्व सीट गहरे नीले रंग की होगी तो सामान्य सीट एक्वा कलर की होंगी.

रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा गाजियाबाद

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो लाइन की भी 25 दिसंबर को शुरुआत हो जाएगी. इस लाइन के शुरू होते ही पुराने गाजियाबाद के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अभी तक मेट्रो के लिए वैशाली या आनंद विहार तक जाना पड़ता था. लेकिन इस लाइन के शुरू होते हीलोग नया बस अड्डा से सीधे मेट्रो का सफर कर लेंगे यानी दिल्ली जाने वालों को और भी आसानी होगी.

Advertisement

सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा

इस लाइन पर 8 स्टेशन होंगे. इस लाइन की लंबाई 9 किलोमीटर होगी. कुल मिलाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर दिल्ली एनसीआर के लोगों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement