
दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में बुधवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे अज्ञात हमलावरों ने लक्ष्मी नगर इलाके के प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई.
वारदात के कुछ देर बाद ही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. पुलिस आसपास के चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए.
बवाना में गोली मारकर युवक की हत्या
दिल्ली के बवाना इलाके में भी गोली मारकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 2 गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर मिली लाश
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर में 47 साल के आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. मृतक के भाई के मुताबिक इकरार हुसैन दिल्ली के मैहरोली में परिवार के साथ रहता था. गुरुग्राम पुलिस ने उसके भाई की मौत की सूचना दी. मृतक के भाई ने इकरार की हत्या का आरोप लगाया है.