Advertisement

दिल्ली में नूंह हिंसा के विरोध में भड़काऊ भाषण, पुलिस ने गाजियाबाद के महंत समेत भीड़ को हटाया

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभा करने का मामला सामने आया है. यहां गाजियाबाद का तथाकथित महंत यति नरसिंहानंद 40-50 समर्थकों के साथ पहुंचा और भड़काऊ भाषण देने लगा. पुलिस ने मौके से महंत समेत भीड़ को हटा दिया.

दिल्ली पुलिस ने मौके से महंत समेत भीड़ को मौके से हटा दिया. दिल्ली पुलिस ने मौके से महंत समेत भीड़ को मौके से हटा दिया.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

दिल्ली में रविवार को जंतर-मंतर पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. आरोप है कि वहां नूंह हिंसा के विरोध में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और स्पीकर बंद करवाए. मौके से लोगों को हटा दिया गया है. हालांकि, अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

बता दें कि हरियाणा के नूंह में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे और हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 6 लोगों की जान गई थी. इसी घटना के विरोध में गजियाबाद का तथाकथित विवादित महंत यति नरसिंहानंद 40-50 समर्थकों के साथ जंतर मंतर पहुंच गया. हालांकि, पुलिस ने बैठक की अनुमति नहीं दी थी. जैसे ही हेट स्पीच देने की कोशिश हुई तो दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई और मौके से सभी को भगा दिया.

Advertisement

'कानूनी कार्रवाई करेगी दिल्ली पुलिस'

दिल्ली पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में लीगल एक्शन लिया जाएगा. डासना देवी मंदिर का पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती भी बैठक में शामिल था. दिल्ली के एडीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा, इस मामले की जांच की जा रही है. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

'पुलिस से तलवार-त्रिशूल छीनकर ले गया था बिट्टू बजरंगी...', नूंह हिंसा से जुड़ी FIR की बड़ी बातें

'50 समर्थकों के साथ पहुंचा था महंत'

नूंह हिंसा के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभा कराए जाने का मामला सामने आया है. इस सभा में गजियाबाद का तथाकथित विवादित महंत यति नरसिंहानंद 40-50 समर्थकों के साथ पहुंचा और विवादित बयान देकर माहौल को गरमाने की कोशिश की है. पुलिस ने मौके से लोगों को भगा दिया है.

Advertisement

बिट्टू बजरंगी के 15 साथी कौन हैं? जिनकी नूंह पुलिस को है तलाश, महिला SP के सामने लहराई थीं तलवारें

यति नर नरसिहानंद ने क्या विवादित बयान दिया...

'हिंदुओं एक बात बताना चाहता हूं. अगर तुम्हारी आबादी इसी तरह घटती रही और मुसलमानों की आबादी बढ़ती रही तो फिर वही होना है जो हजार साल पहले इसी देश में हुआ. जो कश्मीर में हुआ, पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हुआ, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और सीरिया में हुआ. अभी से तय कर लो. भागकर कौन से महासागर में डूब कर मरोगे. जमीन तो बची नहीं, महासागर ही बचा है.... 

जब महंत अपना भाषण पूरा कर रहा था, तभी पुलिस अधिकारी पहुंचे और भाषण रुकने का आग्रह किया. आयोजकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर होने के लिए कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement