Advertisement

Delhi : 60 रुपये मांगने पर क्रिकेट बैट से पीटा गया था युवक, आरोपी है नामी स्कूल का पीटी टीचर

पार्किंग के 60 रुपये मांगने पर क्रिकेट बैट से पीटे गए एमसीडी कर्मचारी विकास का एम्स में इलाज जारी है. मगर, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पार्किंग के रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद और मारपीट के बाद से वसंत विहार के लोगों में दहशत है.

एम्स में भर्ती विकास. एम्स में भर्ती विकास.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. क्रिकेट बैट से युवक को अधमरा होने तक पीटा गया था. गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बताया गया है कि युवक के तीन बच्चे हैं. उससे साथ मारपीट करने वाला पीटी टीचर गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

कार पार्किंग के 60 रुपये मांगने पर की थी मारपीट

दरसअल, 1 फरवरी की शाम इलाके के लिए मशहूर प्रिया कॉम्प्लेक्स की एमसीडी की पार्किंग में साकेत स्थित निजी स्कूल में पीटी टीचर विक्रमजीत सिंह अपनी कार पार्किंग में लगाकर चला गया था. इसके बाद नशे में धुत विक्रम रात करीब 9.30 बजे वापस आया और कार लेकर जाने लगा. तभी ड्यूटी पर मौजूद एमसीडी पार्किंग में काम करने वाले विकास ने विक्रम से कार पार्किंग के 60 रुपये मांगे.

विक्रम पैसे से मना करते हुए विकास से बहस करने लगा. इसी बीच विकास का साथी मनोज भी आ गया. दोनों ने विक्रम से 60 रुपये देने का निवेदन किया. मगर, नशे में धुत विक्रम ने पैसे देने से इंकार कर दिया और कार से उतरकर मनोज को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.  इस पर विकास और मनोज ने विक्रम से कहा कि वह बिना पैसे दिए चला जाए, लेकिन विक्रम के सिर पर खून सवार था. उनसे अपनी कार से क्रिकेट बैट निकाला और दोनों पर हमला बोल दिया.

Advertisement

विकास को जमकर पीटा, लोग देखते रहे

विक्रम ने बैट से दोनों को पीटना शुरू कर दिया. दोनों ही अपनी जान बचाकर प्रिया काम्प्लेक्स की तरफ दौड़े, उन्हें लगा की भीड़-भाड़ में वह बच जाएंगे. मनोज तो पीवीआर रेस्टोरेंट में घुस गया. मगर, विकास आरोपी विक्रम की पकड़ में आ गया. उसने विकास को जमीन पर गिराया और ताबड़तोड़ क्रिकेट बैट उस पर बरसान शुरू कर दिया. 24/7 (दुकान) के सामने विकास पर हमला होता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई. सिर पर हुए एक के बाद एक कई वार से विकास गंभीर घायल हो गया. 

विकास का एम्स में इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार

किसी ने फोन के जरिए घटना की डायल 100 को दी थी. खबर ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल विकास को एंबुलेंस के जरिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. यहां बीते तीन दिन से विकास का इलाज जारी. मगर, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि विकास झारखंड का रहने वाला है और उसके तीन बच्चे हैं. कई सालों से वह पार्किंग में काम करता आ रहा था. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर किया आरोपी विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपी साकेत के नामी स्कूल में पीटी टीचर है.

चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और सबसे व्यस्ततम इलाके

Advertisement

प्रिया कॉम्प्लेक्स वसंत विहार का सबसे व्यस्ततम इलाका है. यहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. कई शॉप ऐसी हैं जो देर रात और 24/7 खुली रहती है. मगर, इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी है. साथ ही आरडब्लूए वसंत विहार के राजेंद्र मग्गो और अन्य लोगों ने मार्केट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement