Advertisement

बदल डाला पति, नाम-देश-धर्म और खानपान... पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के लगातार बदलते रूप

PUBG Love Story: सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर दिनरात सुर्खियों में बनी हुई है. सीमा और सचिन की इस लव स्टोरी पर भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में बहस चल रही है. PAK से आने वाली सीमा ने पति बदल दिया, नाम-देश-धर्म और खानपान भी बदल दिया है. अब वह शाकाहारी हो चुकी है. विस्तार से पढ़िए सीमा हैदर से जुड़ी ये कहानी...

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर.
अतुल कुशवाह
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

कराची में PUBG पर लॉगइन, गेमिंग गोलीबारी और दिल पर निशाना...! कोविड लॉकडाउन के बाद लोग घरों में कैद थे. कोई काम नहीं था. लोग मोबाइल पर वक्त बिता रहे थे. साल 2019 में PUBG भारत में बैन नहीं था. यहां नोएडा के सचिन ने ये गेम डाउनलोड किया, उधर पाकिस्तान के कराची में सीमा हैदर ने पबजी में लॉगइन किया. दोनों ने गेम शुरू किया और वॉरगेम PUBG पर ऐसी Firing की कि निशाना एक-दूसरे के दिल पर जा लगा.

Advertisement

सीमा और सचिन को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सीमा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई. वो यहां के तौर-तरीके अपनाने लगी. सीमा ने पति बदल लिया, नाम बदल लिया, देश-धर्म और खानपान भी बदल लिया है. पाकिस्तान से आई सीमा के बदलते रूप लगातार देखने को मिल रहे हैं.

उसका कहना है कि वो और सचिन हर रोज 3-4 घंटे PUBG पर गेम खेलते थे. दोनों के प्यार को परवान चढ़ने में न तो ज्यादा वक्त लगा, न ही मेहनत. इसके बाद एक दिन वह इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारत आ गई. उसका पति गुलाम हैदर गुलाम हैदर राजमिस्त्री था, वह सऊदी अरब चला गया. हैदर से साल 2014 में उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद चार बच्चे हुए.

कराची To रबूपुरा और PUBG... हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की. इन दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी कहानियों जैसी है. 27 साल की सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई और नोएडा आकर 22 साल के सचिन के साथ रहने लगी.

Advertisement

नोएडा आकर उसने कहा कि अब सचिन ही उसका पति है, वह सीमा हैदर से सीमा सचिन मीणा हो गई. उसने कहा कि वह अब हिंदू हो चुकी है और भारत की नागरिकता चाहती है. सचिन की फैमिली के साथ रहने के लिए उसने नॉनवेज खाना छोड़ दिया और हर रोज तुलसी की पूजा करने लगी.

यह भी पढ़ेंः 'हिंदू बन गई हूं... पाकिस्तान भेजा तो मुझे मार देंगे', मुल्क भेजने के नाम पर फफक पड़ती है सीमा हैदर

सीमा और सचिन मोबाइल पर जो गेम खेलते थे, उसमें प्लेयर आपस में बात भी कर सकते हैं. खेल-खेल में दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और बातें होने लगीं. जज्बात जुड़े तो इश्क पनपने लगा और फिर मिलने के बारे में सोचने लगे. लेकिन इन दोनों ने ये कैसे सोच लिया कि ये मिल भी सकते हैं और शादी करके साथ रह सकते हैं, क्योंकि मामला इंडिया और पाकिस्तान का था. ऐसे में इनकी मोहब्बत आसान कहां से थी.

आसान नहीं थी ये मोहब्बत...

सीमा हैदर की उम्र 27 साल है, वहीं नोएडा का सचिन करीब 22 साल का है, लेकिन प्यार उम्र, मजहब, जाति और सरहद कहां देखता है. समय के साथ सीमा और सचिन एक दूसरे को इतना चाहने लगे कि दोनों ने मिलकर शादी करने का फैसला कर लिया. मगर सीमा के लिए न तो हिंदुस्तान आना आसान था, और न ही सचिन पाकिस्तान जा सकता था.

Advertisement

सीमा और सचिन ने मिलने के तरीके खोजने शुरू कर दिए. सीमा ने एक-डेढ़ साल तक इधर-उधर पता किया कि वो आखिर भारत कैसे पहुंच सकती है. उसके पास न तो इतने पैसे थे और न ही पूरी जानकारी. वीजा मिलना भी आसान नहीं था.

यह भी पढ़ेंः मैं 27 साल की हूं, चार बच्चे पैदा किए हैं, सब समझती हूं... सचिन से प्यार पर बोलीं पाकिस्तानी सीमा

कराची से आई सीमा के चार बच्चे हैं. उसकी शादी हो चुकी थी. सीमा का कहना है कि उसका पति गुलाम हैदर उसे छोड़कर साल 2019 में सऊदी अरब जा चुका है. हैदर से अक्सर झगड़ा होता था और वह मारपीट करता था. हैदर ने पहली पत्नी को छोड़ दिया था, पहली शादी के बाद हैदर के दो बच्चे हुए थे. हैदर ने उनका भी ख्याल नहीं रखा.

सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान में अकेली रह रही थी. वहां वह कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही थी. उसके माता-पिता का इंतकाल हो चुका है. वहां न तो उसे कोई सहारा था और न ही वहां उसका कोई फ्यूचर था.

वीजा नहीं मिला तो नेपाल के रास्ते आना पड़ा

सीमा का कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह टिकट ले पाती. इसके लिए धीरे-धीरे पैसे जुटाने शुरू किए और पासपोर्ट बनवाए, लेकिन वीजा नहीं मिल सका. इसके बाद कराची में एक ट्रैवल एजेंट से भारत आने के बारे में पता किया. उसी से टिकट कराए. घर में ट्रेजडी होने की वजह से एक बार टिकट कैंसल करनी पड़ी थी.

Advertisement

'हिंदू हो गई हूं, गुलाम हैदर से कोई लेनादेना नहीं है'

सीमा का कहना है कि अब हिंदू हो गई है. उसे सऊदी में रह रहे उसके पति गुलाम हैदर से कोई लेनादेना नहीं है. उसके बच्चों से भी गुलाम हैदर ने कभी कोई मतलब नहीं रखा. नोएडा आकर बच्चों को सचिन के पूरे परिवार का प्यार मिल रहा है. बच्चे बेहद खुश हैं. सीमा का कहना है कि बच्चे सचिन को पिता मानते हैं. बच्चों के नाम भी यहां के अनुसार रख दिए हैं.

नेपाल के मंदिर में की थी शादी, दिल को छू रहे हिंदू रीति-रिवाज

सीमा हैदर का कहना है कि उसने सचिन से नेपाल के एक मंदिर में शादी की थी. उसे हिंदू रीति-रिवाजों से प्यार है, वह अब शाकाहारी हो चुकी है. पाकिस्तान से आई सीमा भारतीय रंग-ढंग और संस्कृति अपनाने लगी है. भारत-पाकिस्तान के इस कपल ने मिलकर मोबाइल पर गेम खेला, खेल-खेल में ये मामला इतना सीरियस हो गया कि दोनों ने साथ रहने की कसम खा ली.

सीमा का कहना है कि वह पहले पाकिस्तान से दुबई पहुंची, वहां से नेपाल और फिर भारत में एंट्री की. नोएडा में जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो सीमा, सचिन और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि कुछ दिनों में कोर्ट ने जमानत दे दी. पुलिस के साथ ही जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement