Advertisement

केजरीवाल की 'पाठशाला' में पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान, दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बारीकियां समझीं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें शिक्षा मॉडल की बारीकियां बताईं.

पंजाब के सीएम दिल्ली के स्कूल में पहुंचे पंजाब के सीएम दिल्ली के स्कूल में पहुंचे
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी साथ रहे
  • स्कूल में केजरीवाल ने बच्चों से पूछी उनकी रुचि

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को दिल्ली के दौरे पर हैं. राजधानी दिल्ली में सीएम भगवंत मान ने स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली के शिक्षा मॉडल की जानकारी दी गई. इसके साथ ही भगवंत मान मोहल्ला क्लीनिक भी पहुंचे, जहां केजरीवाल ने उन्हें मोहल्ला क्लीनिक की कार्यशैली के बारे में बताया.

Advertisement

स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा. इसके साथ ही भगवंत मान को बताया गया कि दिल्ली में शिक्षा का मॉडल किस तरह से काम करता है. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों में पहुंचने के बाद सीएम भगवंत मान को बताया कि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा को कैसे बेहतर किया है. किन कमियों को दूर किया गया. बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शिक्षा व्यवस्था को लागू किया गया है.

स्कूल में पहुंचने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बच्चों से पूछा कि कौन-कौन डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहता है. इसके बाद बच्चों ने अपनी रुचि जाहिर की. बता दें कि शिक्षा औऱ स्वास्थ्य दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार रहा है.

स्कूलों के निरीक्षण के साथ ही भगवंत मान मोहल्ला क्लीनिक भी पहुंचे. यहां डॉक्टरों की मदद से सीएम केजरीवाल ने भगवंत मान को बताया कि मोहल्ला क्लीनिक कैसे काम करते हैं. यहां आने वाले लोगों की बीमारी का कैसे इलाज किया जाता है. किन बातों का खास ख्याल रखा जाता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement