Advertisement

दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों का आज जायजा लेंगे भगवंत मान, मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल के जाल में मत फंसना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में मौजूदा स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए दिल्ली के अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों और स्कूलों का दौरा करेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. -फाइल फोटो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. -फाइल फोटो
अमित भारद्वाज/मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • पंजाब और दिल्ली सरकारों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर की संभावना
  • भगवंत मान के साथ मौजूद रहेंगे अरविंद केजरीवाल

पंजाब के CM भगवंत मान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे यहां के स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों का जायजा लेंगे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. उधर, भगवंत मान के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि केजरीवाल के जाल में मत फंसना.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान का स्वागत करेंगे. कहा जा रहा है कि पंजाब में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भगवंत मान यहां के स्कूलों, अस्पतालों का जायजा लेंगे. इस संबंध में पंजाब और दिल्ली सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि भगवंत मान के दौरे का उद्देश्य दिल्ली मॉडल की तरह पंजाब के स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह से कालका जी में डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करेंगे, उसके बाद ग्रेटर कैलाश, चिराग एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करेंगे. इसके बाद भगवंत मान कौटिल्य शासकीय सर्वोध्या बाल विद्यालय चिराग एन्क्लेव का दौरा करेंगे.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि इस स्कूल में सुविधाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री मान  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्कूल में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद भगवंत मान दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल का दौरा करेंगे और नागरिकों को दी जा रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे.

भगवंत मान के दौरे को लेकर मनोज तिवारी की राजनीतिक सलाह

भगवंत मान के दौरे को लेकर मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि भाई भगवंत मान आप केजरीवाल के जाल में मत फंसना. आप तो पुराने साथी रहे हो, लोक सभा में भी, तो चलो 2-3 स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक मैं अपनी नॉर्थईस्ट दिल्ली में दिखाता हूं. मनोज तिवारी ने कहा कि अब आप CM हैं सच तो देखना भी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement