Advertisement

'हिन्दुस्तान के गांव का लड़का नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है', दिलजीत दोसांझ से बोले PM मोदी

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सिंगर ने पीएम के साथ अपनी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए साल 2025 की एक शानदार शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की.

पीएम नरेंद्र मोदी और दिलजीत दोसांझ. (Photo source @diljitdosanjh) पीएम नरेंद्र मोदी और दिलजीत दोसांझ. (Photo source @diljitdosanjh)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सिंगर ने पीएम के साथ अपनी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए साल 2025 की एक शानदार शुरुआत बताया है. दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ दिल खोल कर बातें कीं और उनके एक इंटरव्यू का जिक्र किया. उन्होंने अंत में प्रधानमंत्री को अपने दिल-लुमिनाटी के भारत दौरे का एक पोस्टर भी भेंट किया.

Advertisement

दिलजीत ने पीएम से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में पीएम मोदी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं. दिलजीत ने पीएम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, 'साल 2025 की शानदार शुरुआत, पीएम मोदी के साथ यादगार मुलाकात. हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की.'

'आप जीतते जा रहे हैं दिल'

वहीं, पीएम और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी सिंगर से बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में पीएम कहते हैं कि हिन्दुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. पीएम ने ये भी कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को. 

Advertisement

इसके इतर दिलजीत पीएम से कहते हैं कि हम पढ़ते थे कि मेरे भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला, क्यों कहते थे मेरे भारत महान. इस पर पीएम कहते हैं कि सच में भारत की विशेषता अपने-आप में एक शक्ति है.

'सबसे बड़ा जादू है योग'

वीडियो में आगे दिलजीत कहते हैं, 'भारत में सबसे बड़ा जादू जिसको कहते हैं वो योग है. इस पर पीएम कहते हैं, जिसने योग को अनुभव किया है. वो उसकी ताकत जानता है.'

सिंगर ये भी कहते हैं कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटे खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं.

हाल ही में दिलजीत ने अपना कार्यक्रम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया, जिनका 26 दिसंबर, 2025 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वीडियो में उन्होंने कहा, "आज का संगीत कार्यक्रम पूर्व दिवंगत प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है. उन्होंने हमारे देश का नेतृत्व किया, वह बहुत ही साधारण जीवन जीते थे. वह कभी जवाब नहीं देते थे या गलत बातें नहीं करते थे, जो कि राजनीति जैसे पेशे में बिल्कुल असंभव है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement