
दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन ने विधानसभा क्षेत्र सरस्वती विहार में में डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान दावा किया कि लोग बीजेपी से बहुत ज्यादा नाराज हैं. इस बार बीजेपी के करीब 11 प्रतिशत वोट कटेंगे. नाराजगी ठीक है लेकिन लोग कांग्रेस को वोट न दें.
इसकी वजह बताते हुए जैन ने कहा, "पिछले 4 इलेक्शन में कांग्रेस तीसरे नंबर पर आई थी. अगर ये वोट कांग्रेस को दिया गया तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा और यही घर-घर जाकर बता रहे हैं."
जैन ने आगे कहा, "बीजेपी वाले प्रचार कर रहे हैं कि कांग्रेस को वोट दे दो. वो लोगों को कन्फ्यूज कर रहे हैं. कांग्रेस की अबकी बार जमानत जब्त होगी. बीजेपी को दिल्ली में हराने का माद्दा आम आदमी पार्टी ही रखती है."
वहीं, विधानसभा क्षेत्र में लोगों को केजरीवाल का एक लेटर भी दिया जा रहा है जिसमें ये बताया गया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट क्यों दें. इसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली के सातों सांसद आम आदमी पार्टी के होते तो केजरीवाल के काम की स्पीड 10 गुना बढ़ जाती. इसमें ये भी दावा किया गया है कि फिर न सीलिंग होती और न ही मेट्रो का किराया बढ़ता.
केजरीवाल ने मांगा चंदा
चंदा देने के लिए 9871010101 पर मिस कॉल देकर 100, 1000 और 10,000 रुपये महीना, जो भी बन पड़े, देने को कहा गया है.
नेता और कार्यकर्ता, दोनों ही सड़कों पर उतर आए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा में कैम्पेन करते नजर आये तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा खिचड़ीपुर का दौरा किया. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे पूर्वी दिल्ली में जनसंपर्क पर निकले. फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है. नेता और कार्यकर्ता दोनों ही सड़कों पर उतर आए हैं. अब देखना ये होगा कि दिल्ली की जनता का आम आदमी पार्टी को कितना समर्थन मिलता है.