
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED)की ओर से समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. AAP नेता और सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली की 7 सीटें अपनी जेब में रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि अब अगला नंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के बाद बिहार में RJD के तेजस्वी यादव को अरेस्ट किया जाएगा. राघव ने कहा कि ये सिलसिला यहीं नहीं थमेगा, क्योंकि इसके बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की गिरफ़्तारी होगी. फिर केरल में भाजपा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अरेस्ट होंगे, फिर तमिलनाडु में स्टालिन की गिरफ़्तारी होगी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के दल के नेताओं की गिरफ़्तारी होगी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में टॉप नेताओं की गिरफ़्तारी कर बीजेपी लोकसभा की सीटें जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नोटिस मिला है. आगे का प्लान जल्द ही बताएंगे.
उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दलों और विपक्षी नेताओं को इस तरह से गिरफ्तार किया गया तो इससे लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. बीजेपी अगर रेस में अकेली दौड़ेगी तो स्वभाविक रूप से वह चुनाव जीत जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के टॉप लीडर्स को जेल में डाला जाएगा. राघव ने कहा कि बीजेपी इसी तरह से राज्यों में लोकसभा की सीटें जीतना चाहती है.
'बीजेपी चुनाव की हार से डरी हुई है'
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर INDIA गठबंधन का एक भी प्रत्याशी चुनाव लड़ता है तो बीजेपी की सीटें कम होती हैं. ऐसे में बीजेपी को हार का डर सताने लगता है. इसलिए बीजेपी विपक्षी गठबंधन के टॉप लीडर्स को जेल में डाल रही है. क्योंकि कोई नेता जेल में होगा तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएगा और कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटता रह जाएगा. पार्टी कैसे चलाएगा. उन्होंने कहा कि इसी योजना के तहत बीजेपी केजरीवाल को अरेस्ट करने जा रही है. AAP सांसद ने कहा कि बीजेपी की अगली नजर 14 लोकसभा सीटों वाले राज्य झारखंड पर है. क्योंकि बीजेपी की इन सभी सीटों पर हालत खराब है. ऐसे में वह हेमंत सोरेन को अरेस्ट करेंगे.
95% मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज
राघव चड्ढा ने कहा कि 2014 के बाद से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दर्ज किए गए 95% मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. विपक्षी नेताओं के खिलाफ दायर मामले पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा हुए हैं. चुनाव से पहले बीजेपी ने उनका शोषण कर रही है. अगर इन नेताओं ने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उन्हें चुनाव के आसपास उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राघव ने कहा- ये है बीजेपी का मकसद
राघव ने कहा कि बीजेपी का मकसद है कि इस देश में एक पार्टी और एक नेता बचे. बाकी सभी पार्टियां इस देश से खत्म हो जाएं. उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश की नींव हिल जाएगी. देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि BJP अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.