Advertisement

'जो दिल्ली में इलेक्शन नहीं लड़ना चाहते उनकी लिस्ट दीजिए...', बोले राहुल गांधी, कांग्रेस के 27 और नाम फाइनल

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने 27 उम्मीदवार फाइनल किए, लेकिन चार सीटों पर अभी फैसला होना बाकी. राहुल गांधी ने चुनाव न लड़ने वाले नेताओं की जानकारी मांगी.

राहुल गांधी. (फाइल फोटो) राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में 32 नामों पर चर्चा होनी थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी ने केवल 31 नामों को चर्चा के लिए रखा. इस बैठक में 27 नाम फाइनल कर लिए गए हैं और इन्हें जल्द ही जारी किया जा सकता है. हालांकि, चार सीट – ओखला, तिमारपुर, करोल बाग और पटेल नगर – पर अभी फैसला होना बाकी है.  

Advertisement

ओखला में अरीबा खान और इशरत जहां के नाम पर चर्चा  

ओखला सीट को लेकर कांग्रेस के अंदर काफी मंथन हो रहा है. स्क्रीनिंग कमेटी ने इस सीट के लिए कांग्रेस काउंसलर अरीबा खान का नाम सुझाया था, जो 32 साल की युवा नेता हैं. वहीं, केंद्रीय चुनाव समिति के एक सदस्य ने इशरत जहां का नाम सामने रखा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि एक ओर इशरत जहां एक आइकॉन हैं, जबकि दूसरी ओर अरीबा खान जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं.  

कालकाजी से अलका लांबा का नाम फाइनल  

कालकाजी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा का नाम फाइनल कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, अलका लांबा शुरू में चुनाव लड़ने के लिए बहुत इच्छुक नहीं थीं. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के खिलाफ एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है.  

Advertisement

राहुल गांधी ने उन नेताओं की जानकारी मांगी है जिन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि किन नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि उन्हें इस बात की समस्या हो रही है कि कई अच्छे और मजबूत उम्मीदवार चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे हैं.  

कांग्रेस जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें फाइनल किए गए 27 नाम शामिल होंगे. चार लंबित सीटों पर भी जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा. 

पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है. 

वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. 

कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेहदी को टिकट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement