Advertisement

ED ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में आज चौथे दिन पूछताछ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं जहां नेशनल हेराल्ड केस में उनसे चौथे दिन पूछताछ हो रही है. राहुल गांधी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे. राहुल गांधी से पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई) पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
अरविंद ओझा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • गोल डाक खाना समेत कई रोड पर बंद रहेंगी बसें
  • दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

देशभर में सड़कों पर संग्राम मचा है. एक तरफ देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भी. राहुल गांधी को ईडी ने आज भी पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे.

राहुल गांधी के साथ ईडी के दफ्तर तक उनकी बहन प्रियंका गांधी भी गईं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. राहुल गांधी 11 बजकर 5 मिनट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे. कई घंटों की पूछताछ के बाद राहुल गांधी लंच के लिए ईडी के दफ्तर से निकले और शाम करीब पांच बजे वो एक बार फिर ईडी के दफ्तर पहुंच गए. 

Advertisement

राहुल गांधी से पूछताछ को देखते हुए केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर के चारो तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इलाके में धारा 144 भी लगाई गई है. राहुल गांधी से ईडी ने पहले भी तीन दिन पूछताछ की थी.तीनों ही दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध किया जा रहा है और इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है.

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पूछताछ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के अनुमान को देखते हुए विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी. नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड इलाके में बसें नहीं चलेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंक्या किसी BJP नेता पर हुई ED की कार्रवाई? सचिन पायलट ने पूछा सवाल

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहेगी. गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लैरिजेज जंक्शन, क्यू पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

17 जून को ही होनी थी पूछताछ

राहुल गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से ईडी पहले ही तीन दिन में 30 घंटे से अधिक पूछताछ कर चुकी है. राहुल गांधी को ईडी ने 17 जून को लगातार चौथे दिन पूछताछ के लिए बुलाया था.

राहुल गांधी ने ईडी से 17 जून को पूछताछ न करके इसे 20 जून तक टालने का आग्रह किया था जिसे ईडी ने मान लिया था. राहुल गांधी ने एजेंसी को बताया था कि पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण मेरी मां सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं और मैं उनके साथ रहना चाहता हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement