Advertisement

'UPA के समय हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था, आज हिंदुस्तान में राजा है', राहुल गांधी का मोदी पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी असमानता आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. यूपीए के समय हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री होता था, जबकि आज के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री की जगह राजा है.

राहुल गांधी. -फाइल फोटो राहुल गांधी. -फाइल फोटो
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं
  • पीएम मोदी पर एक के बाद एक राहुल ने आरोप लगाए

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जैसी असमानता किसी और देश में आपको देखने को नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में भारत में प्रधानमंत्री होता था जबकि आज के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री की जगह राजा है. 

राहुल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री सबके लिए काम नहीं करता है तो वो प्रधानमंत्री नहीं होता. आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे सबके लिए काम नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसान एक साल ठंड में कोरोना के बीच अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर डटे थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात करने की कोशिश तक नहीं की. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कभी प्रधानमंत्री ने किसानों से पूछा कि मुझे बताओ कि आपलोगों की परेशानी क्या है? क्या प्रधानमंत्री ने किसानों से कहा कि आओ मेरे ऑफिस, अपनी समस्याओं के बारे में मुझसे बात करो. मुझे समझाओ कि ये कानून आपको क्यों अच्छे नहीं लगते, इनमें क्या कमियां है?

Advertisement

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों से बात करने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये किसान हैं, ये मजदूर हैं जबकि मैं राजा हूं. राजा किसानों और मजदूरों से बात नहीं करता है. यही सच्चाई है आज के हिंदुस्तान की. राहुल ने कहा कि आज के हिंदुस्तान में राजा न सुनेगा, न बात करेगा. राजा सिर्फ निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि राजा जो निर्णय लेगा तो जनता को उसपर चुप रहना होगा और अगर जनता चुप नहीं रहती है तो फिर सीबीआई, ईडी, पुलिस और पेगासस सब चालू हो जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement