Advertisement

कांग्रेस बोली- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है...BJP नेता किरण रिजिजू ने हाथ जोड़कर की ये विनती

पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे. उनकी कार चलाते हुए फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, "सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है." 

राहुल गांधी आवास से कार ड्राइव करते हुए निकले- फोटो Twitter/@INCIndia ) राहुल गांधी आवास से कार ड्राइव करते हुए निकले- फोटो Twitter/@INCIndia )
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर उसकी तुलना वीर सावरकर से करने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं.  

किरण रिजिजू ने ट्वीट किया, 'कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं'

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. राहुल गांधी के इसी बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई. पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया. एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंचने लगे.

पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?

Advertisement

पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे. उनकी कार चलाते हुए फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, "सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है." 

हिमंत बिस्वा सरमा का हमला
उधर, हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी द्वारा महिलाओं के यौन शोषण वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी (कथित यौन उत्पीड़न की) पीड़ित महिलाओं के नाम नहीं बताएंगे तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा?

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि वह उग्रवादियों से भी मिले, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी. उन्हें पुलिस को इस बारे में बताना चाहिए था. दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement