Advertisement

ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 7 ठिकानों पर छापेमारी... CBI ने 43 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर के 130 हार्ड डिस्क, 65 फोन, 5 लैपटॉप, बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुरुग्राम के डीएलएफ में कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली और गुरुग्राम में 7 ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर के 130 हार्ड डिस्क, 65 फोन, 5 लैपटॉप, बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुरुग्राम के डीएलएफ में कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे. इसके लिए आरोपी लोगों के कंप्यूटर पर पॉप-अप भेजकर उनसे संदिग्ध सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहते थे. फिर उनका सिस्टम रिस्टोर करने के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराते थे. शिकायत के बाद सीबीआई ने 22 जुलाई 2024 को इस मामले में केस दर्ज किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट से कमाई का लालच दे फंसाते थे जाल में, फिर ऐसे ऐंठते थे पैसा... पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज

फिर एफबीआई और इंटरपोल जैसी कई देशों की एजेंसियों की मदद से ऑपरेशन चक्र-2 को अंजाम दिया गया. इसके लिए दिल्ली और गुरुग्राम में 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसके बाद 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर के 130 हार्ड डिस्क, 65 फोन, 5 लैपटॉप, बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- फर्जी कंपनी, फेक मैसेज और नकली निवेश... CID ने किया ₹1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement