Advertisement

दिल्ली: बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले रेस्तरां में रेड, विदेशी शराब की 230 बोतलें जब्त

इस छापेमारी में 230 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं. मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. कुछ दिन पहले विभाग ने अन्य राज्यों से शराब की रीब्रांडिंग के रैकेट का भी भंडाफोड़ किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

दिवाली के त्यौहार से पहले दिल्ली के आबकारी विभाग द्वारा बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले रेस्तरां पर छापेमारी की गई है. इसमें पंजाबी बाग का एक रेस्तरां और रजौरी गार्डन का एक रेस्तरां शामिल हैं. इस छापेमारी में 230 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं. मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. कुछ दिन पहले विभाग ने अन्य राज्यों से शराब की रीब्रांडिंग के रैकेट का भी भंडाफोड़ किया गया है.

Advertisement

विदेशी शराब में मिलावट वाले रैकेट का भांडाफोड़

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही दिल्ली में विदेशी शराब में धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. आबकारी विभाग ने रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग विदेशी शराब में हरियाणा की बनी हुई शराब मिलाकर बेच रहे थे.

दिल्ली आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बताया कि बार टेंडरों के एक समूह द्वारा विदेशी शराब में हरियाणा की व्हिस्की मिलाकर और उस बोतल पर दिल्ली का लेबल लगाकर उसकी सप्लाई की जा रही थी. विभाग ने करोल बाग, रानी बाग, सरिता विहार और छतरपुर इलाकों में इसका खुलासा किया है. इसके साथ ही बताया कि विदेशी शराब के कुछ और ब्रांड भी मिल रहे हैं जो बिना लाइसेंस के दिल्ली में अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में आबकारी नीति पर बवाल जारी

इधर, दिल्ली में केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति को लेकर बवाल मचा हुआ है. नए राज्यपाल वीके सक्सेना ने जैसे ही इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दी, एजेंसी ने तुरंत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया. जांच एजेंसियों ने अबतक इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement