Advertisement

ट्रेन में विदेशी महिला से छेड़खानी के आरोप में रेलवे कांस्टेबल गिरफ्तार

दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला के साथ रेलवे पुलिस के ही सिपाही जितेंद्र सिंह ने छेड़छाड़ की, जो खुद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात था. अपने मंगेतर के साथ यात्रा कर रही स्विस नागरिक ने अपनी शिकायत में कहा कि कांस्टेबल ने न केवल उसके साथ अनुचित बातें की बल्कि उसके साथ शारीरिक रूप से मारपीट करने की भी कोशिश की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

यूं तो ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायतें आती रहती हैं, जिसके चलते स्टेशन और ट्रेनों में रेलवे पुलिस की मौजूदगी रहती है, ताकि ऐसी घटनाएं न हों. लेकिन कानपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जो रेलवे पुलिस को शर्मसार करने के साथ-साथ देश की छवि को भी धूमिल करने वाली है.

दरअसल, दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला के साथ रेलवे पुलिस के ही सिपाही जितेंद्र सिंह ने छेड़छाड़ की, जो खुद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात था.

Advertisement

अपने मंगेतर के साथ यात्रा कर रही स्विस नागरिक ने अपनी शिकायत में कहा कि कांस्टेबल ने न केवल उसके साथ अनुचित बातें की बल्कि उसके साथ शारीरिक रूप से मारपीट करने की भी कोशिश की.

फिरोजाबाद के मतसेना थाना अंतर्गत जसपुरा निवासी सिपाही जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में पदस्थ हैं.महिला की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.

रक्षक के ही भक्षक बन जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आए हैं. बीते साल उत्तर प्रदेश के ललितपुर से ऐसी खबर आई थी. यहां जिले के पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों पर एक 13 वर्षीय नावालिग किशोरी के साथ सामूहिक रेप का आरोप लगा है. मामले में चाइल्ड लाइन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए पाली थाना इंचार्ज तिलक धारी सरोज सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करावाया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement