Advertisement

दिल्ली में हल्की बारिश, तापमान में गिरावट के बाद गर्मी से राहत

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मंगलवार रात हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद मौसम राजधानी में गर्मी से थोड़ी निजात मिली और मौसम सुहाना हो गया.

दिल्ली में हल्की बारिश दिल्ली में हल्की बारिश
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मंगलवार रात हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राजधानी में गर्मी से थोड़ी निजात मिली और मौसम सुहाना हो गया.

मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई इलाको में बारिश की संभावना जताई थी. मंगलवार शाम अचानक मौसम के मिजाज में तब्दीली नजर आई. बादल गरजने के साथ हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं. जिसके बाद रात करीब 9 बजे अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई.

Advertisement

बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जबकि नोएडा का तापमान 21 डिग्री हो गया.

बता दें कि अप्रैल में गर्मी ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. राजधानी दिल्ली रेगिस्तान में तब्दील होती नजर आ रही थी. दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था. लू के चलते दिन के वक्त घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement