Advertisement

Delhi Rain: बादल, बूंदाबांदी और बदले हुए मौसम ने दिल्ली-NCR को दिलाई कोहरे से राहत, बढ़ी ठंड

बारिश से दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार है. बारिश और हवाओं ने तापमान में गिरावट दर्ज की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 12 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. इस बीच दिल्ली को कोहरे से राहत मिली है और विजिबिलिटी सामान्य बनी हुई है.

Delhi Rain (File Photo) Delhi Rain (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

शीतलहर और कोल्ड डे से जूझ दिल्ली और एनसीआर के मौसम ने बार फिर करवट ली है. तापमान में लगातार गिरावट के बीच राजधानी में देर रात तेज हवाओं और आसमान में  छाए बादल के बीच बूंदाबांदी देखने को मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला दिल्ली का मौसम

बारिश से दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार है. बारिश और हवाओं ने तापमान में गिरावट दर्ज की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 12 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. इस बीच दिल्ली को कोहरे से राहत मिली है और विजिबिलिटी सामान्य बनी हुई है.

Delhi weather update

फिर लौटेगा ठंड का दौर

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले 2 दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी. इन दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि बारिश के बाद एक बार फिर कोहरे के साथ शीतलहर की वापसी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बुधवार रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। 13 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा कमजोर हो जाएगा. जिसके बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के तापमान में बढ़त देखी गई थी.

Advertisement

यहां भी बारिश के आसार

दिल्ली के मौसम में ये बदलाव ताजा पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से देखने को मिल रहा है. वहीं. इस समय यूपी समेत उत्तर भारत के कई शहर ठंड की चपेट में हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बिना अलाव के बाहर बैठना मुश्किल है. मौसम विभाग के मुताबिक, करनाल, पानीपत, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधाला, बिजनौर, खतौली, सकोती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ में भी हल्की बारिश का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement