Advertisement

महाशिवरात्रि से पहले दिल्ली NCR के कई इलाकों में बारिश, फिर लौटी ठंड

बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे जिसने बारिश की संभावना बढ़ा दी. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज धूप के कारण तापमान 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

बारिश से गई ठंड लौट आई है (फाइल फोटो-ANI) बारिश से गई ठंड लौट आई है (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

  • तेज गरज के साथ पड़ीं बौछारें
  • तापमान में गिरावट के आसार

महाशिवरात्रि से ठीक पहले गुरुवार देर रात दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई. बिजली कड़कने की तेज आवाज के साथ कई इलाकों में बारिश की तेज बौछारें पड़ीं. शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. इससे पहले बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी है लेकिन बारिश से इसके लौट आने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से तीखी धूप के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं.

Advertisement

मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि गुरुवार देर शाम मौसम करवट ले सकता है और बारिश भी हो सकती है. बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे जिसने बारिश की संभावना बढ़ा दी. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज धूप के कारण तापमान 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. इससे लोगों को हाल की कड़ाके की ठंड से राहत मिली है लेकिन गुरुवार रात की बारिश से हल्की ठंड लौटने के आसार हैं. गुरुवार रात 11 बजे दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया जबकि हवा में आर्द्रता 81 फीसदी मापी गई. हवा की गति 14 किमी/घंटा दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: पिछले साल रहा मौसम बेहाल, अब खेती में राहत की उम्मीद

शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है. हालांकि शनिवार को धूप खिलने की संभावना है. कहीं-कहीं बादल भी छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी में बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई. हालांकि बुधवार को बारिश न होकर गुरुवार शाम इसकी बौछारें पड़ीं. सफर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ, उत्तरी-पश्चिमी भारतीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे हवा की गति में तेजी आ सकती है. एक्यूआई 20 फरवरी तक खराब श्रेणी के निचले स्तर पर जा सकता है. वहीं 21 फरवरी तक वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी से फंसे 70 लोगों को पुलिसकर्मियों ने बचाया  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement