Advertisement

'मैं क्यों छोड़ूं अपना घर, नहीं दूंगी तलाक...', बोलीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक मामले में कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. उन्होंने कहा है कि वो पति को तलाक नहीं देंगी. कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए कोशिशें कर रही हैं. वो घर (ससुराल) उनका है, इसलिए नहीं चाहतीं कि तलाक दें और कोई और आकर वहां रहे.

रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह. (फाइल फोटो) रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह. (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक मामले में साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इसमें उन्होंने पति पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने के साथ ही एक महिला पत्रकार से अफेयर का भी आरोप लगाया है. 

आजतक से बात करते हुए भानवी सिंह ने कहा कि पति राजा भैया ने एक महिला पत्रकार से अफेयर की वजह से उन्हें घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं वापस ससुराल नहीं लौटने दिया. कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, "वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं तलाक नहीं देना चाहती. मैं कभी तलाक नहीं दूंगी. अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं".

Advertisement

'क्यों छोड़ूं अपना घर, कोई और आकर रहने लगे इसलिए?'

रघुराज प्रताप की पत्नी ने आगे कहा, "मुझे जो कुछ कहना था, उससे संबंधित कागजात कोर्ट के सामने रख दिए हैं. उन्होंने (रघुराज प्रताप) तलाक का मामला दायर किया है. मैं अपना घर क्यों छोड़ूं. वहां कोई और आकर रहने लगे, इसलिए मैं तलाक क्यों दूं. तलाक नहीं दूंगी". बता दें कि तलाक के इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी.

बता दें कि राजा भैया ने हिंसक और घरेलू लड़ाई झगड़े के बाद पिछले साल भानवी से तलाक लेने का केस दायर किया था. राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं. उनकी अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा.

'राजा भैया के कई अवैध संबंधों के हैं सबूत'

उधर, भानवी ने दावा किया है कि उन्हें टॉर्चर किया जाता है. वो विरोध करती हैं तो राजा भैया हिंसा पर उतारू हो जाते हैं. 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट हॉस्पिटल की थी कि हालत खराब पर इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था. इस दावे की पुष्टि के लिए रिपोर्ट और तस्वीरें भी सौंपी हैं.

Advertisement

भानवी के मुताबिक, राजा भैया के कई अवैध संबंध हैं. उसके पास इसके कई सबूत हैं. उन्हीं अवैध प्रेम संबंध और सबूतों का खुलासा किया तो घर में भयानक झगड़ा हुआ. बवाल ज्यादा बढ़ा तो राजा भैया ने फायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी.

वो (भानवी) सितंबर 2020 से ससुराल नहीं जा पाई. क्योंकि राजा भैया ने घर आने से रोक रखा है. वो बच्चों की भी उपेक्षा कर रहे हैं. नतीजतन बच्चों के लालन पालन और पढ़ाई का खर्चा भी वही उठा रही हैं. बता दें कि बस्ती की भानवी की शादी 1995 में हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement