Advertisement

DDA अपने बंद पड़े कम्युनिटी सेंटर में बनाएगी लाइब्रेरी, राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे का असर

राजेंद्र नगर का केंद्र राजेंद्र नगर-पटेल नगर-करोल बाग कोचिंग क्षेत्र के हजारों छात्रों के लिए मददगार साबित होगा, जबकि अधचिनी केंद्र- जेएनयू, कटवारिया सराय, बेर सराय और आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के छात्रों की जरूरतों को पूरी करेगा. रोहिणी केंद्र- उत्तरी परिसर के करीब है. विकासपुरी और द्वारका के केंद्र न केवल आस-पास के छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की भी सेवा करेंगे.

दिल्ली के राजेंद्र नगर में जुलाई में हादसा हुआ था (फाइल फोटो) दिल्ली के राजेंद्र नगर में जुलाई में हादसा हुआ था (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने कम उपयोग में आने वाले कई सामुदायिक केंद्रों और हॉल को लाइब्रेरी और रीडिंग सेंटर में बदलने का फैसला लिया है. ऐसे 5 सामुदायिक केंद्रों में राजेंद्र नगर का कम्युनिटी सेंटर भी शामिल है. इसका इन केंद्रों को मॉडर्न लाइब्रेरी या स्टडी सेंटर में बदलने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. ये कदम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद उठाया गया है. 

Advertisement

बता दें कि इसी साल जुलाई में राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग सेंटर के स्टडी सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी, इस घटना के बाद उपराज्यपाल ने डीडीए को छात्रों के लिए पुस्तकालय/स्टडी सेंटर उपलब्ध कराने के लिए कहा था. 

एलजी सक्सेना ने इस हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा किया और वहां विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे स्टडी सेंटर की सुविधाओं और उनके आरोपों के मुद्दे का समाधान जल्द करेंगे. एलजी ने डीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें उन सामुदायिक केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया, जिन्हें लाइब्रेरी या रीडिंग सेंटर में बदला जा सकता है.

राजेंद्र नगर केंद्र पर काम तेजी से शुरू हुआ और इसे 20 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, हालांकि GRAP प्रतिबंधों के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन इस महीने के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है. ये केंद्र राजेंद्र नगर, अधचिनी, विकासपुरी, सेक्टर-16बी द्वारका और रोहिणी में हैं. लाइब्रेरी में आवश्यक फर्नीचर के साथ एक छोटा कैफेटेरिया और एक छोटा जिम भी शामिल होगा. 

Advertisement

राजेंद्र नगर का केंद्र राजेंद्र नगर-पटेल नगर-करोल बाग कोचिंग क्षेत्र के हजारों छात्रों के लिए मददगार साबित होगा, जबकि अधचिनी केंद्र- जेएनयू, कटवारिया सराय, बेर सराय और आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के छात्रों की जरूरतों को पूरी करेगा. रोहिणी केंद्र- उत्तरी परिसर के करीब है. विकासपुरी और द्वारका के केंद्र न केवल आस-पास के छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की भी सेवा करेंगे.

एलजी के निर्देशानुसार डीडीए इन पुस्तकालयों और रीडिंग सेंटर के सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर और फर्निशिंग की जिम्मेदारी उठाएगा, जबकि विश्वविद्यालयों को इन्हें चलाने के लिए कहा जाएगा. पुस्तकों की व्यवस्था विभिन्न सोर्स, जैसे- सीएसआर और परोपकार के माध्यम से की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement