Advertisement

टल सकता था राजेंद्र नगर हादसा? घटना से तीन दिन पहले छात्रा ने की थी जलभराव की शिकायत

RAU's IAS कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रहीं कनिष्का तिवारी ने घटना (24 जुलाई) से तीन दिन पहले इलाके में जलभराव की शिकायत दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी में दर्ज कराई थी. उन्हें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का फोन भी आया था जिन्होंने कहा कि शिकायत एमसीडी को भेज दी गई है. 

ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन जारी (फोटो: PTI) ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन जारी (फोटो: PTI)
श्रेया चटर्जी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन जारी है. अब तक कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हादसे से कुछ दिनों पहले ही जलभराव को लेकर पीडब्ल्यूडी में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने किया था फोन

RAU's IAS कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रहीं कनिष्का तिवारी ने घटना (24 जुलाई) से तीन दिन पहले इलाके में जलभराव की शिकायत दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी में दर्ज कराई थी. उन्हें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का फोन भी आया था जिन्होंने कहा कि शिकायत एमसीडी को भेज दी गई है. 

इससे पहले यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र किशोर सिंह कुशवाहा ने 26 जून को दिल्ली सरकार को RAU's IAS कोचिंग के बेसमेंट में बिना NOC क्लासरूम संचालित करने की शिकायत दी थी. किशोर ने यह शिकायत पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल के माध्यम से ये की थी. शिकायत में किशोर ने किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना भी जताई थी. 

छात्र ने की थी बेसमेंट की शिकायत

इतना ही नहीं, 15 जुलाई और 22 जुलाई को उन्होंने अपनी शिकायत में रिमाइंडर भी भेजा था कि ये अर्जेंट इशू है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. किशोर ने कहा, 'मैंने 26 जून 2024 को बेसमेंट की शिकायत की थी. पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को बताया था कि ओल्ड राजेंद्र नगर और साउथ पटेल नगर में लाइब्रेरी और कोचिंग बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं.'

Advertisement

छात्र ने कहा, 'मैंने RAU's कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की शिकायत की थी क्योंकि उसमें दुर्घटना होने की संभावना लग रही थी. इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदारी पूर्णता प्रशासन की है. सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और ऐसे संचालकों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.'

अब तक कुल सात गिरफ्तारियां

बता दें कि बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था. यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने उस व्हीकल (SUV) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement